धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ मनोज राजोरिया के नेतृत्व में अतिरिक्त कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की है. वहीं चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार महिलाओं और दलितों पर अत्याचार रोकने में नाकाम साबित रही तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा और दलितों और महिलाओं के हितों की रक्षा करेगा.
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भाजपाइयों ने कांग्रेस और सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया. अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश मीणा को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने बताया कि हमने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर दलितों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- बारांः लावारिस नवजात के शव को सुअरों ने नोंचा, मामला दर्ज
ज्ञापन के माध्यम से सरकार को सुझाव और चेतावनी भी दी है. डॉक्टर राजोरिया ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं. इसका पार्टी का हर कार्यकर्ता विरोध करेगा. कांग्रेस सरकार को लेकर राजस्थान प्रदेश भर में आक्रोश बना हुआ है. कानून व्यवस्था चरमरा जाने के कारण आमजन के साथ दलितों और महिलाओं पर उत्पीड़न किया जा रहा है. भाजपा का कार्यकर्ता अत्याचार और उत्पीड़न को सहन नहीं करेगा. सड़कों पर उतर कर दलितों और महिलाओं के हितों के लिए आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अजमेरः थैली में मिला 6 महीने का मृत भ्रूण, इलाके में सनसनी
ज्ञापन देने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ज्ञापन देने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, पूर्व पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेला आदि मौजूद रहे.