धौलपुर. जिले के मनियां कस्बे के वार्ड नंबर 1 में मंगलवार रात खाली पड़े प्लॉट से रास्ता निकालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी भाटा जंग (lathi bhata jung in Dholpur) हो गई. दोनों पक्षों के बीच हुई लाठी भाटा जंग में 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें देर रात को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 1 के रहने वाले एक ही परिवार के शिवदास और रामहेत के बीच प्लॉट से रास्ता निकालने को लेकर विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर मंगलवार रात को दोनों पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई.
सुमन कुमार ने बताया कि लाठी भाटा जंग में रामहेत पक्ष के 4 लोग घायल हुए तो वहीं शिवदास पक्ष के 7 लोगों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. शिवदास पक्ष की ओर से प्लॉट से रास्ता निकालने को लेकर झगड़े की तहरीर दी गई है तो वहीं रामहेत पक्ष की ओर से शिवदास के गलत नियत से घर में घुसने पर झगड़े की शिकायत थाने में दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों पक्षों में झगड़ा खाली पड़े प्लॉट से रास्ता निकालने को लेकर हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर जांच करने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- Major Road Accident: चट्टान से टकराई सवारियों से भरी बस, 3 की मौत...35 से अधिक घायल
झगड़े में ये हुए घायल: मंगलवार रात को हुए झगड़े में रामहेत पक्ष से रामहेत पुत्र तेज सिंह, पप्पी पत्नी रामहेत, ममता पत्नी जीतेंद्र और नीलम पत्नी चंद्रभान घायल हुए हैं. लाठी भाटा जंग में शिवदास पक्ष से शिवदास पुत्र नत्थी, भगवान देवी पत्नी शिवदास, अशोक पुत्र नत्थी, मीरा पत्नी अशोक, पूरन पुत्र अशोक, तपन पुत्र सुरेंद्र और शकुंतला पत्नी सुरेंद्र घायल हुए हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.