धौलपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में दो चिकित्सकों की ओर से लैब टेक्नीशियन के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया था. जिसके बाद धौलपुर जिले के लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों में भी भारी विरोध देखा गया. जिले के लैब टेक्नीशियन ने लामबंद होकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
गौरतलब है कि जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में दो चिकित्सकों ने एक लैब टेक्नीशियन के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की थी. इसे लेकर प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन में आक्रोश देखा जा रहा है. धौलपुर जिले में भी अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के आह्वान पर समस्त लैब टेक्नीशियन ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया और कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें- धौलपुरः आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी
लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों ने बताया कि चिकित्सकों की ओर से लैब टेक्नीशियन के साथ किया गया व्यवहार बहुत ही निंदनीय है. जिले के लैब टेक्नीशियन ने भी कोरोना वायरस की जांच और टेस्टिंग का बहिष्कार किया था, लेकिन प्रदेश लेवल पर समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. वहीं, निलंबित किए गए लैब टेक्नीशियन को चिकित्सा विभाग ने बहाल कर दिया है. उसके बाद लैब टेक्नीशियन ने काम की शुरुआत की है.
बता दें कि मंगलवार को जिले के समस्त लैब टेक्नीशियन लामबंद हो गए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया. ज्ञापन के माध्यम से प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.