धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस चिलाचौंद टोल प्लाजा के पास से एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण और फिर मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस तीन महीने पुराने केस की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने थाने में दर्ज मुकदमा (नंबर-344/2022) में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
बाड़ी थाना उप अधीक्षक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी 29 वर्षीय आरोपी समर सिंह परमार को गिरफ्तार किया हैं. उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाश ने अपने साथियों के साथ 13 दिसंबर 2022 को 30 वर्षीय बलवीर मीणा पुत्र रामरज मीणा निवासी गांव भिंड़ीपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर का अपहरण कर लिया था. फिर पास के ही जंगल में ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी. हालांकि, वे उस युवक को मरा हुआ मानकर छोड़ कर भाग गए थे.
मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस के अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी युवक इन दिनों लोकल में ही घूम रहा है. सूचना पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस गश्ती बढ़ाकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को महाराज बाग चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले भी कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है. हालाकि, वारदात के पीछे की मंशा का खुलासा नहीं हो सकता है.
पढ़ें : Smuggling in Chittorgarh : 15 लाख की अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि घटना के बाद ग्रामीण सैकड़ों की तादाद में नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था. अधिकारियों ने लोगों को समझाया था कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाए जाम को समाप्त कर दिया था.