ETV Bharat / state

Rajasthan Next CM : दिग्विजय सिंह से बैरवा की लंबी चर्चा, कर चुके हैं पायलट की पैरवी... - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष बैरवा केरल में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े. इस दौरान प्रदेश की राजनीतिक हालातों को लेकर (Rajasthan Next CM) बैरवा की दिग्विजय सिंह से लंबी चर्चा हुई.

Khiladi Lal Bairwa big statement
दिग्विजय सिंह से बैरवा की लंबी चर्चा
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:01 PM IST

धौलपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सीएम बनाए जाने के लिए सचिन पायलट की जोरदार तरीके से (MLA Bairwa Supported Sachin Pilot) पैरवी करने वाले एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह केरल पहुंच गए हैं. बैरवा ने सुबह भारत जोड़ो यात्रा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से मुलाकात की और दोनों के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात को लेकर लंबी चर्चा हुई.

बैरवा ने ईटीवी भारत को दूरभाष पर बताया कि राजस्थान के हालात पर उनकी पूरी नजर है और वह कह चुके हैं कि आलाकमान का जो निर्णय है वो उसके साथ हैं. बैरवा मंगलवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे समय दिग्विजय सिंह के साथ रहे. दोपहर को यात्रा के पड़ाव के समय भोजन और आराम करने के दौरान राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से राजस्थान के राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा की.

पढ़ें : MLA खिलाड़ी लाल बैरवा की खरी खरी, पायलट बनें सीएम, गहलोत को पार्टी से बहुत कुछ मिला, अब लौटाने का वक्त

यात्रा में शामिल कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने दोपहर के समय एक साथ खाना खाया और आराम किया. शाम 5:00 बजते ही सभी फिर से आगे के लिए यात्रा में निकल पड़े. बैरवा ने बताया कि आलाकमान ने राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है. वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन करेंगे. 9:00 बजे फ्लाइट से वह दिग्विजय सिंह के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस मौके पर संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी व कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित गुजरात प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी आदि से राजनीतिक चर्चा हुई.

भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा जनादेश : राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बताया कि कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को देशभर का जनादेश मिल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा में देश के सभी धर्म, वर्ग एवं सभी जातियों के लोग शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा गांधीवादी विचारधारा को साथ लेकर चल रही है.

पढ़ें : स्पीकर की चुप्पीः विधायकों के इस्तीफों की संख्या और वैधानिकता पर संशय बरकरार

वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर (Sachin Supporter Bairwa Targets Modi Government) कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. देश में महंगाई, बेरोजगारी को रोकने में मोदी सरकार नाकाम साबित रही है. देश का किसान बदहाल हो रहा है. नौजवान युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है.

धौलपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सीएम बनाए जाने के लिए सचिन पायलट की जोरदार तरीके से (MLA Bairwa Supported Sachin Pilot) पैरवी करने वाले एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह केरल पहुंच गए हैं. बैरवा ने सुबह भारत जोड़ो यात्रा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से मुलाकात की और दोनों के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात को लेकर लंबी चर्चा हुई.

बैरवा ने ईटीवी भारत को दूरभाष पर बताया कि राजस्थान के हालात पर उनकी पूरी नजर है और वह कह चुके हैं कि आलाकमान का जो निर्णय है वो उसके साथ हैं. बैरवा मंगलवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे समय दिग्विजय सिंह के साथ रहे. दोपहर को यात्रा के पड़ाव के समय भोजन और आराम करने के दौरान राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से राजस्थान के राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा की.

पढ़ें : MLA खिलाड़ी लाल बैरवा की खरी खरी, पायलट बनें सीएम, गहलोत को पार्टी से बहुत कुछ मिला, अब लौटाने का वक्त

यात्रा में शामिल कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने दोपहर के समय एक साथ खाना खाया और आराम किया. शाम 5:00 बजते ही सभी फिर से आगे के लिए यात्रा में निकल पड़े. बैरवा ने बताया कि आलाकमान ने राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है. वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन करेंगे. 9:00 बजे फ्लाइट से वह दिग्विजय सिंह के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस मौके पर संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी व कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित गुजरात प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी आदि से राजनीतिक चर्चा हुई.

भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा जनादेश : राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बताया कि कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को देशभर का जनादेश मिल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा में देश के सभी धर्म, वर्ग एवं सभी जातियों के लोग शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा गांधीवादी विचारधारा को साथ लेकर चल रही है.

पढ़ें : स्पीकर की चुप्पीः विधायकों के इस्तीफों की संख्या और वैधानिकता पर संशय बरकरार

वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर (Sachin Supporter Bairwa Targets Modi Government) कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. देश में महंगाई, बेरोजगारी को रोकने में मोदी सरकार नाकाम साबित रही है. देश का किसान बदहाल हो रहा है. नौजवान युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.