धौलपुर. भाजपा में एक नहीं, सात मुख्यमंत्री पद के दावेदार, कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन आलाकमान करता है तय. यह कहना है राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का. खानू खान बुधवाली ने कहा कि धौलपुर में (Khanu Khan Budhwali Dholpur Visit) अब्दाल शाह बाबा की दरगाह पर उर्स का आयोजन है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने की भी संभावना थी. लेकिन किन्ही कारणों की बदौलत उनका आगमन नहीं हो सका.
राजस्थान प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर कहा कि यह मीडिया बदलाव चाहती है. कांग्रेस पार्टी कल भी एक है और आज भी एक है. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद के एक नहीं सात दावेदार हैं. कौन मुख्यमंत्री बनेगा, यह आगे देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौर भी (Rajasthan Waqf Board Chairman Targets BJP) इसी इलाके में खड़े हुए हैं. वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, लेकिन चूरू से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
पढ़ें : वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने वाला रसूखदार नहीं भूमाफिया कहलाता है: खानू खान बुधवाली
सतीश पूनिया के साथ वर्तमान पार्लियामेंट स्पीकर ओम बिरला भी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस में पार्टी का संविधान तय करता है, लेकिन भाजपा में संघ तय करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का साथ सबका साथ है. कांग्रेस में आलाकमान मुख्यमंत्री तय करता है. आलाकमान के फैसले को ही पार्टी के नेता व पदाधिकारी मांगते हैं.