धौलपुर. जिले के समस्त गिरदावरों ने राजस्थान कानूनगो संघ के आह्वान पर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से गिरदावरों लंबित मांगों को पूरी करने की मांग की गई है.
पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन लगाकर विपक्ष के मुंह पर मारा तमाचा: भाजपा सांसद रवि किशन
गिरदावर संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनकी मांगें पिछले लंबे समय से लंबित चली आ रही है. गिरदावरों की पदोन्नति राज्य सरकार पूरी नहीं कर रही है. पिछले लंबे समय से गिरदावर पदोन्नति की अवधि को पार कर चुके हैं. गिरदावर से नायब तहसीलदार की मांग संघ की पिछले लंबे समय से चली आ रही है. उसके साथ ही कानून को संघ की स्टेशनरी भत्ता, दोहरी कार्य भत्ता,स्थाई भत्ता आदि की मांग लंबित है.
उन्होंने कहा जिले के गिरदावर पूर्व में भी धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार को अवगत करा चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार एवं राजस्व विभाग गिरदावर की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. जिससे राजस्थान प्रदेश के समस्त गिरदावरों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने बताया सोमवार को राजस्थान कानूनों को संघ के आह्वान पर जिले के समस्त गिरदावरों ने लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया है.
जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर लंबित मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर गंभीर होकर सरकार ने लंबित मांगों को लागू नहीं किया तो राजस्थान कानूनगो संघ प्रदेश भर में आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.