ETV Bharat / state

जगन डकैत वायरल वीडियो मामलाः मलिंगा के आरोपों पर जसवंत गुर्जर का पलटवार...ये दो बाहुबलियों की लड़ाई है, मलिंगा दे रहे राजनीतिक रूप - गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की ओर से बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल (dacoit Jagan Gurjar video viral) करने के बाद अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. मलिंगा ने इस पूरे मामले के पीछे भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर का हाथ होने का आरोप लगाया था. उसके बाद शुक्रवार को जसवंत गुर्जर ने पलटवार करते हुए मलिंगा पर (Jaswant Gurjar on Girraj Malinga) कई आरोप जड़ दिए.

भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर
भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:07 PM IST

धौलपुर. पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की ओर से बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के बाद सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस और भाजपा के नेता अब एक-दूसरे पर हमला पर हो रहे हैं. गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दो विधायक भी सियासी लड़ाई में शामिल हुए. इसके बाद अब भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने प्रेस वार्ता करते हुए विधायक मलिंगा पर आरोपों की बौछार की है. बाड़ी विधायक मलिंगा के ताल्लुक डकैत जगन गुर्जर से बताते हुए विधानसभा क्षेत्र में लंबे पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

प्रेस वार्ता में जसवंत सिंह गुर्जर ने (Jaswant Gurjar on Girraj Malinga) कहा 15000 के इनामी जगन गुर्जर ने वीडियो वायरल कर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वह पूरी तरह से निंदनीय है. जसवंत गुर्जर ने कहा कि पूर्व में डकैत जगन गुर्जर के ताल्लुकात विधायक मलिंगा से रहे हैं. उन्होंने कहा पंचायत चुनाव में भी विधायक और डकैत साथ साथ रहे थे.

ये दो बाहुबलियों की लड़ाई हैः जसवंत गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दो बाहुबलियों (dacoit Jagan Gurjar video viral) की लड़ाई है. एक जंगल का बाहुबली है और दूसरा विधानसभा क्षेत्र का है. उन्होंने कहा कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. व्यापारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा हैं. उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. भाजपाइयों को टारगेट कर जेल भेजा जा रहा है. पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मुझ पर डकैत जगन गुर्जर से धमकी दिलवाने के आरोप लगाए थे. यह आरोप पूरी तरह से निराधार एवं बेबुनियाद है. अपराधी किसी जाति या धर्म का नहीं होता वह सिर्फ अपराधी होता है.

यह भी पढ़ें- दस्यु का वीडियो वायरल करनेवाला गिरफ्तार...कंसाना ने आरोपों पर कहा-मेरा किसी से संपर्क नहीं, कॉल डिटेल देख लें

मलिंगा दे रहे राजनीतिक रूपः जसवंत गुर्जर ने कहा कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा इस मामले को राजनीतिक रुप दे रहे हैं. गुरुवार को उनके निजी निवास पर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी एवं सुमावली विधानसभा क्षेत्र के दो विधायक पहुंचे थे. दोनों विधायकों की ओर से उनके समाज को टारगेट कर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा बदमाश की भाषा में ही कांग्रेसी नेता जवाब दे रहे हैं, यह शोभा नहीं देता है.

उन्होंने गिर्राज सिंह मलिंगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में डकैत जगन गुर्जर ने उनसे मदद लेकर पिता के श्रद्धापक्ष में जाने का न्यौता दिया था. उन्होंने कहा डकैत जगन गुर्जर और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीच नूरा कुश्ती है.

यह भी पढ़ें- पूर्व दस्यु जगन ने फिर किए वीडियो वायरल, बाड़ी विधायक पर लगाया भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या का साजिश रचने का आरोप

मेरे ताल्लुकात मिले तो धौलपुर छोड़ दूंगाः जसवंत गुर्जर ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि इस घटना में अगर उनका कहीं से भी ताल्लुक या संबंध पाया गया तो राजनीति की बात तो दूर रही वह धौलपुर को छोड़ देंगे.

गौरतलब है कि 22 जनवरी को 15000 के इनामी डकैत जगन गुर्जर ने वीडियो वायरल कर बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ अशोभनीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. घटना के बाद कांग्रेसी विधायक मलिंगा ने भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना पर डकैत जगन गुर्जर के साथ मिलीभगत करके वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए थे. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान शुरू हो चुका है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

धौलपुर. पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की ओर से बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के बाद सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस और भाजपा के नेता अब एक-दूसरे पर हमला पर हो रहे हैं. गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दो विधायक भी सियासी लड़ाई में शामिल हुए. इसके बाद अब भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने प्रेस वार्ता करते हुए विधायक मलिंगा पर आरोपों की बौछार की है. बाड़ी विधायक मलिंगा के ताल्लुक डकैत जगन गुर्जर से बताते हुए विधानसभा क्षेत्र में लंबे पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

प्रेस वार्ता में जसवंत सिंह गुर्जर ने (Jaswant Gurjar on Girraj Malinga) कहा 15000 के इनामी जगन गुर्जर ने वीडियो वायरल कर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वह पूरी तरह से निंदनीय है. जसवंत गुर्जर ने कहा कि पूर्व में डकैत जगन गुर्जर के ताल्लुकात विधायक मलिंगा से रहे हैं. उन्होंने कहा पंचायत चुनाव में भी विधायक और डकैत साथ साथ रहे थे.

ये दो बाहुबलियों की लड़ाई हैः जसवंत गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दो बाहुबलियों (dacoit Jagan Gurjar video viral) की लड़ाई है. एक जंगल का बाहुबली है और दूसरा विधानसभा क्षेत्र का है. उन्होंने कहा कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. व्यापारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा हैं. उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. भाजपाइयों को टारगेट कर जेल भेजा जा रहा है. पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मुझ पर डकैत जगन गुर्जर से धमकी दिलवाने के आरोप लगाए थे. यह आरोप पूरी तरह से निराधार एवं बेबुनियाद है. अपराधी किसी जाति या धर्म का नहीं होता वह सिर्फ अपराधी होता है.

यह भी पढ़ें- दस्यु का वीडियो वायरल करनेवाला गिरफ्तार...कंसाना ने आरोपों पर कहा-मेरा किसी से संपर्क नहीं, कॉल डिटेल देख लें

मलिंगा दे रहे राजनीतिक रूपः जसवंत गुर्जर ने कहा कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा इस मामले को राजनीतिक रुप दे रहे हैं. गुरुवार को उनके निजी निवास पर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी एवं सुमावली विधानसभा क्षेत्र के दो विधायक पहुंचे थे. दोनों विधायकों की ओर से उनके समाज को टारगेट कर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा बदमाश की भाषा में ही कांग्रेसी नेता जवाब दे रहे हैं, यह शोभा नहीं देता है.

उन्होंने गिर्राज सिंह मलिंगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में डकैत जगन गुर्जर ने उनसे मदद लेकर पिता के श्रद्धापक्ष में जाने का न्यौता दिया था. उन्होंने कहा डकैत जगन गुर्जर और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीच नूरा कुश्ती है.

यह भी पढ़ें- पूर्व दस्यु जगन ने फिर किए वीडियो वायरल, बाड़ी विधायक पर लगाया भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या का साजिश रचने का आरोप

मेरे ताल्लुकात मिले तो धौलपुर छोड़ दूंगाः जसवंत गुर्जर ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि इस घटना में अगर उनका कहीं से भी ताल्लुक या संबंध पाया गया तो राजनीति की बात तो दूर रही वह धौलपुर को छोड़ देंगे.

गौरतलब है कि 22 जनवरी को 15000 के इनामी डकैत जगन गुर्जर ने वीडियो वायरल कर बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ अशोभनीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. घटना के बाद कांग्रेसी विधायक मलिंगा ने भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना पर डकैत जगन गुर्जर के साथ मिलीभगत करके वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए थे. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान शुरू हो चुका है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.