बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फन फेयर 2020 के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बसेड़ी रोड स्थित शम्भू रिसोर्ट में डांस ऑडिशन के कार्यक्रम आयोजित हुए.
कार्यक्रम में 14 साल तक के बच्चों ने फिल्मी गानों पर अपने डांस की प्रस्तुतियां दी. इस डांस ऑडिशन कार्यक्रम के माध्यम से 10 बच्चों का चयन किया गया. जो कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होने वाले फन फेयर 2020 कार्यक्रम के मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे.
पढ़ें: मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2020, राजस्थान की बरखा शाह ने जीता खिताब
डांस ऑडिशन कार्यक्रम में राजकीय और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जजमेंट के रूप में रेड हॉट प्रोडक्शन हाउस एंड मूव्स एकेडमी मुरैना के संस्थापक मनीष कश्यप व कोरियोग्राफर डॉ.निरमा सिंघल एवं सोनू शर्मा रहे.
यह भी पढ़ें: गुरुवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा
आयोजक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 8 मार्च को होने वाले फन फेयर 2020 कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल शम्भू रिसोर्ट में 600 फुट एलइडी स्क्रीन लगाई जा रही है और लगभग 4000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. आयोजकों ने मेहमानों की सूची में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए मुंबई से कपिल शर्मा शो की चिंकी मिंकी को बुलाया है.