ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए राजकीय विद्यालयों बनाया जाएगा आइसोलेशन सेन्टर, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश - Dholpur Collector’s instructions

कोरोना संक्रमण के दौर में सरकार और प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में धौलपुर में पंचायत स्तर पर राजकीय विद्यालयों को भी कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

धौलपुर में कोरोना , धौलपुर कलेक्टर के निर्देश ,
राजकीय विद्यालय बनेंगे आइसोलेशन सेंटर
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:17 PM IST

धौलपुर. जिले के ग्रामीण अंचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय विद्यालयों को कोविड मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन सेन्टर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की लहर तेजी से फैल रही है. इसका असर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.

पढ़ें: राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग छोटे-छोटे घरों में संयुक्त परिवार के रूप में निवास करते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है. इस परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने उपखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय विद्यालयों, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत भवन तथा छात्रावास आदि को कोविड मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन सेन्टर बनाने की कार्रवाई की जाए, जिससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. इन केंद्रों पर भर्ती मरीजों के लिए भोजन, पानी, सेनेटाइजेशन, दवा आदि की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 16 हजार 80 नए मामले देखने को मिले हैं और 169 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 89 हजार 274 पहुंच गया है तो वहीं 5 हजार 994 कुल मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 205730 पहुंच गई है. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. राजधानी जयपुर में सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

धौलपुर. जिले के ग्रामीण अंचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय विद्यालयों को कोविड मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन सेन्टर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की लहर तेजी से फैल रही है. इसका असर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.

पढ़ें: राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग छोटे-छोटे घरों में संयुक्त परिवार के रूप में निवास करते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है. इस परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने उपखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय विद्यालयों, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत भवन तथा छात्रावास आदि को कोविड मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन सेन्टर बनाने की कार्रवाई की जाए, जिससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. इन केंद्रों पर भर्ती मरीजों के लिए भोजन, पानी, सेनेटाइजेशन, दवा आदि की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 16 हजार 80 नए मामले देखने को मिले हैं और 169 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 89 हजार 274 पहुंच गया है तो वहीं 5 हजार 994 कुल मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 205730 पहुंच गई है. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. राजधानी जयपुर में सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.