धौलपुर. कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत कोविड अनुशासन बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना आवश्यक है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि गृह विभाग की ओर से जारी नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें. गाइडलाइन की सख्ती से पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए. उन्होंने अमाजन से मूवमेंट को कम करने का आह्वान किया. जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन की सजगता और जन अनुशासन से ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है. जो लोग बेवजह घूमते पाए जाते है उन्हें क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653
उन्होंने बताया कि खाद्यान्न आदि के लिए होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. 15 दिन का क्वारेंटाइन करने के साथ ही सेम्पलिंग भी की जाएगी. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर निजी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे. जीवन को बचाने के लिए और कोरोना के भयावह खतरे से निपटने के लिए शादी समारोह को टाला जाए. उन्होंने राज्य सरकारी की ओर से जारी एसओपी की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव के समक्ष रखा पक्ष
मुख्य सचिव के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दौरान जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं जिले में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ऑक्सीजन की मांग करते हुए बाहर से मंगवाए जाने वाले सिलेण्डरों में ऑक्सीजन का फ्लो कम होने की परेशानी से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड मरीजों सहित नॉन कोविड मरीजों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है.