धौलपुर. आरएसी परेड ग्राउंड पर पहले से अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में राज्य मंत्री मंत्री भजनलाल जाटव शिरकत करेंगे.
एसपी मृदुल कच्छावा ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करते हुए समारोह स्थल को पांच भागों में बांटा है. जिसमे पश्चिमी दिशा में क्वार्टर गार्ड से वीआईपी को एंट्री मिलेगी. दक्षिण की और दाएं भाग में वीआईपी दीर्घा बनाई गई है. समारोह स्थल पर दक्षिण दिशा में एमटी शाखा के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की हैं. एसपी मृदुल कच्छावा ने आदेश जारी कर समारोह शुरू होने से 3 घंटे पूर्व जिला विशेष शाखा की मदद से समारोह स्थल,परेड ग्राउंड के साथ पुरे ग्राउंड को एंटीसबोटेज चैकिंग से जांच करने के बाद समारोह स्थल प्रभारी एएसपी राजेंद्र वर्मा के सुपुर्द करने के निर्देश दिए है.
पढे़ें: पहलू खान मॉब लिंचिंग : सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब HC का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
हर बार की तरह इस बार समारोह स्थल पर किसी को टिफिन और पानी की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. एसपी ने समारोह में वीआईपी को दिए जाने वाले फूल की जांच कर पुलिस निगरानी में रखने के निर्देश दिए है. एसपी द्वारा जारी आदेशों में बताया गया है कि गुरदासपुर और जम्मू में आतंकवादी घटनाएं हुई है जिसके तहत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच एक दिन पहले से ही धौलपुर से एमपी बॉर्डर स्थित चंबल चैक पोस्ट और यूपी बॉर्डर स्थित बरैठा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस का जाब्ता लगाया गया है. जो दोनों और से आने वाले प्रत्येक वाहन और उसके अंदर रखे सामान की सघनता से तलाशी करेगा.
इसके साथ ही कोतवाली, निहालगंज, सदर और मनियां पुलिस के जवान अपने-अपने क्षेत्रों में रेलवे ट्रेक की सुरक्षा भी करेंगे.