धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखे हमले (Mohan Prakash targets Union government) किए. उन्होंने केंद्र सरकार पर देश में आर्थिक अराजकता फैलाने और हर भारतीय से 1 लाख रुपए टैक्स वसूलने के गंभीर आरोप लगाए.
मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में आर्थिक अराजकता फैलाई है. मोदी सरकार की गलत पॉलिसियों ने देश को खोखला कर दिया है. मौजूदा वक्त में देश में अनियंत्रित महंगाई पनप चुकी है. जिसके कारण गरीब, मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्ग सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा 43 साल के इतिहास में पहली मर्तबा इतनी अधिक बेरोजगारी की दर बढ़ी है. उसके बावजूद मोदी सरकार महंगाई को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान, खाद्य तेलों और सब्जियों के दाम बढ़ने से बिगड़ा घर का बजट
उन्होंने कहा यूपीए सरकार में भी महंगाई के हालात पैदा हुए थे, लेकिन तब सरकार ने देश को जवाब भी दिया और महंगाई पर नियंत्रण भी किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार रोजाना तेल की कीमतों पर दाम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा भारत में 65 फीसदी पेट्रोलियम पदार्थ बाहर से लिया जाता है. इसके अलावा 35 फीसदी भारत में उत्पादन होता है. जब यूपीए सरकार थी, उस समय फैसला लिया गया कि प्रतिवर्ष 1 फीसदी पेट्रोलियम का उत्पादन बढ़ाएंगे. भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद विगत 8 साल से तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसका खामियाजा देश के आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें: नींबू को लगी महंगाई की नजर, किचन से बनाई दूरी...पेट्रोल-डीजल से भी ढाई गुने बढ़े दाम
उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 से अब तक मोदी सरकार ने भारत देश के लोगों से 26 लाख करोड़ टैक्स के रूप में पैसा वसूला है. देश की आबादी 130 करोड़ रुपए के लगभग है. ऐसे में साबित होता है कि हर भारतीय से करीब 1 लाख रुपए का टैक्स मोदी सरकार ने वसूल किया है. करौली में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और मजहब की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बजट को भाजपा पचा नहीं पा रही है. सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. धर्म और मजहब के नाम पर भाजपा सियासत कर रही है. करौली की घटना को लेकर कहा कि पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा दास शास्त्री, सैपऊ ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा आदि थे.