धौलपुर. जिला राजकीय चिकित्सालय में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से चंबल बाढ़ राहत मेडिकल वार्ड का उद्घाटन किया गया. बाढ़ राहत वार्ड के अंतर्गत मरीजों को 24 घंटे आपतकालीन सेवाएं मिल सकेंगी. बाढ़ आपदा से प्रभावित लोगों को लैब की सुविधा भी दी जाएगी. वहीं उन्हें निशुल्क ब्लड भी उपलब्ध कराया जाएगा. उसके अलावा निशुल्क भोजन भी मुहैया कराया जाएगा. जिला अस्पताल में विधायक मलिंगा द्वारा पोस्टेड वार्ड का भी उद्घाटन किया गया.
वहीं बुजुर्ग मरीजों के लिए नवीन दवा वितरण केंद्र का भी शुभारम्भ किया गया. जिससे अस्पताल में आने वाले सीनियर सिटीजंस को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : जनसुनवाई में पहुंचे 'संजीवनी' की धोखेबाजी के शिकार भी, CM गहलोत ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अलग से व्यवस्थायें शुरू कर दी है. मरीजों के हितों के लिए जिला अस्पताल ने आज से अलग-अलग वार्ड में 24 घंटे की सेवाएं शुरू कर दी है. जिससे सरकार द्वारा आमजन के लिए संचालित योजनाओं का उन्हें पूरा लाभ मिल सकेगा.
जिला अस्पताल के अंदर घातक बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए भी स्पेशल व्यवस्थाएं की जा रही है. टीबी के मरीजों को स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर उनके उपचार की उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी.