ETV Bharat / state

धौलपुर: महामारी के दौर में बेजुबानों के लिए मसीहा रामू चौधरी, पशु-पक्षियों का भर रहे पेट

कोरोना महामारी के इस दौर में धौलपुर के रामू चौधरी ने दरियादिली दिखाई है. रामू का पशु प्रेम इतना प्रगाढ़ है कि वे हर सुबह बेजुबानों को खाना खिलाने निकल पड़ते हैं.

Dholpur News, Rajasthan News
धौलपुर के रामू चौधरी जानवरों को खिला रहे खाना
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:55 AM IST

धौलपुर. कोरोना महामारी के दौर में जहां सभी कामकाज लॉकडाउन की वजह से ठप पड़े हैं. वहीं जिले के बाड़ी शहर के मलिकपाड़ा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय युवक रामकुमार उर्फ रामू चौधरी बेजुबान पशु-पक्षी और वन्यजीवों के लिए मसीहा बन गए हैं. रामू अपनी गाढ़ी कमाई से बेजुबानों के लिए हजारों रुपए चारा, दाना, पानी और भोजन के लिए खर्च कर रहा है.

धौलपुर के रामू चौधरी जानवरों को खिला रहे खाना

कहते हैं कि, परहित सरिस धर्म नही भाई. पर पीड़ा सम नहिं अघ माहीं, अर्थात परोपकार और पर हित करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इन वाक्यों को बाड़ी शहर निवासी रामू चौधरी ने जीवन में अपनाकर चरितार्थ किया है. बेजुबान पशु-पक्षी और जानवरों के लिए रामकुमार उर्फ रामू चौधरी अपने 10 वर्षीय पुत्र और बैंक में कार्यरत भतीजे निखिल चौधरी को साथ लेकर सुबह 7 बजे से ही सेवा करने के लिए शुरू हो जाता है. घर में ही जानवरों के लिए चपाती और पूड़ियां बनाई जाती है. उसके बाद मंडी से केला, अनार, तरबूज, लौकी, तोरई और गोभी खरीदी जाती है. इस खाने पीने के सामान को अपनी कार में लादकर वे जानवरों को खिलाने 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर निकल पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें. Special: ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! 105 नए प्लांट खोलने की तैयारी

चौधरी के पैरों की आहट सुनकर बंदर, लंगूर, नीलगाय, गाय, भालू, बत्तख, चिड़िया, गिलहरी, चील आदि पहुंच जाते हैं. उसके अलावा तालाबों में रामू मछलियों को भी दाना खिलाते हैं. चौधरी के इस पवित्र और पुनीत काम की जिलेभर में सराहना की जा रही है.

Dholpur News, Rajasthan News
घर पर ही खाना बनवाते हैं रामू

पिता भी करते थे जानवरों की सेवा

रामू ने बताया पशु-पक्षी और जानवरों की सेवा करना उनके परिवार में पुश्तैनी रहा है. उनके पिता ने भी पशु-पक्षी और जानवरों के लिए निजी खर्च कर चारे, दाने और पानी की व्यवस्था की जाती थी. उन्होंने बताया पिता के संस्कारों के आधार पर ही उनको पशु पक्षियों की सेवा करने में सुकून मिलता है. रामू ने बताया हाल ही में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पशु-पक्षी और वन्यजीवों के लिए भामाशाह बनकर सेवा करने की अपील की थी. उसे देखते हुए पशु पक्षियों की सेवा में और बढ़ोतरी की गई है.

धौलपुर. कोरोना महामारी के दौर में जहां सभी कामकाज लॉकडाउन की वजह से ठप पड़े हैं. वहीं जिले के बाड़ी शहर के मलिकपाड़ा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय युवक रामकुमार उर्फ रामू चौधरी बेजुबान पशु-पक्षी और वन्यजीवों के लिए मसीहा बन गए हैं. रामू अपनी गाढ़ी कमाई से बेजुबानों के लिए हजारों रुपए चारा, दाना, पानी और भोजन के लिए खर्च कर रहा है.

धौलपुर के रामू चौधरी जानवरों को खिला रहे खाना

कहते हैं कि, परहित सरिस धर्म नही भाई. पर पीड़ा सम नहिं अघ माहीं, अर्थात परोपकार और पर हित करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इन वाक्यों को बाड़ी शहर निवासी रामू चौधरी ने जीवन में अपनाकर चरितार्थ किया है. बेजुबान पशु-पक्षी और जानवरों के लिए रामकुमार उर्फ रामू चौधरी अपने 10 वर्षीय पुत्र और बैंक में कार्यरत भतीजे निखिल चौधरी को साथ लेकर सुबह 7 बजे से ही सेवा करने के लिए शुरू हो जाता है. घर में ही जानवरों के लिए चपाती और पूड़ियां बनाई जाती है. उसके बाद मंडी से केला, अनार, तरबूज, लौकी, तोरई और गोभी खरीदी जाती है. इस खाने पीने के सामान को अपनी कार में लादकर वे जानवरों को खिलाने 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर निकल पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें. Special: ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! 105 नए प्लांट खोलने की तैयारी

चौधरी के पैरों की आहट सुनकर बंदर, लंगूर, नीलगाय, गाय, भालू, बत्तख, चिड़िया, गिलहरी, चील आदि पहुंच जाते हैं. उसके अलावा तालाबों में रामू मछलियों को भी दाना खिलाते हैं. चौधरी के इस पवित्र और पुनीत काम की जिलेभर में सराहना की जा रही है.

Dholpur News, Rajasthan News
घर पर ही खाना बनवाते हैं रामू

पिता भी करते थे जानवरों की सेवा

रामू ने बताया पशु-पक्षी और जानवरों की सेवा करना उनके परिवार में पुश्तैनी रहा है. उनके पिता ने भी पशु-पक्षी और जानवरों के लिए निजी खर्च कर चारे, दाने और पानी की व्यवस्था की जाती थी. उन्होंने बताया पिता के संस्कारों के आधार पर ही उनको पशु पक्षियों की सेवा करने में सुकून मिलता है. रामू ने बताया हाल ही में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पशु-पक्षी और वन्यजीवों के लिए भामाशाह बनकर सेवा करने की अपील की थी. उसे देखते हुए पशु पक्षियों की सेवा में और बढ़ोतरी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.