ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में बीएसपी प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह जादौन ने नामांकन लिया वापस, बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला तय

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 10:04 PM IST

राजस्थान में चुनावी मौसम है लिहाजा एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर चल रहा है, कोई किसी पर तंज कस रहा है, तो कोई आरोप लगा रहा है. इस बीच नामांकन वापसी के अंतिम दिन राजाखेड़ा में बीएसपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह ने नाम वापस ले लिया. वहीं, प्रतापगढ़ और धरियावद में भी तस्वीर साफ हो गई.

Rajasthan Elections 2023 News
राजस्थान का रण

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह जादौन ने गुरुवार को नामांकन वापस ले लिया है. बीएसपी प्रत्याशी के नाम वापस लेने से भाजपा की नीरजा अशोक शर्मा और कांग्रेस के रोहित बोहरा के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है. इसके साथ ही राजाखेड़ा का सियासी समीकरण भी बदल गया है.

दोनों प्रत्याशियों को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान भी हो रहा है. बीएसपी का पारंपरिक दलित समाज का वोट कांग्रेस की तरफ मुड़ने की संभावना दिखाई दे रही है तो वही सवर्ण समाज का मत भाजपा के खाते में जा सकता है. भाजपा की नीरजा अशोक शर्मा ब्राह्मण एवं कांग्रेस के रोहित जैन समाज से ताल्लुक रखते हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉक्टर धर्मपाल पूर्व में भाजपा में ही रहे थे. राजपूत समाज में इनका दबदबा देखा जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफी करीबी भी माने जाते हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण डॉक्टर धर्मपाल बागी होकर बीएसपी से प्रत्याशी बने थे.

पढ़ें:अमित शाह के फोन पर मान गए राजपाल, कहा- मेरे चुनाव लड़ने से ज्यादा जरूरी भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाना है

डॉक्टर धर्मपाल सिंह जादौन ने नामांकन विड्रॉल करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया राजपूत समाज की भाजपा पार्टी की ओर से उपेक्षा की गई थी, इस वजह से व्यथित होकर उन्होंने बीएसपी का दामन थाम कर नामांकन दाखिल किया था. नामांकन भरने के बाद भाजपा के बड़े नेताओं के आश्वासन पर उन्होंने नामांकन वापस लिया है.

प्रतापगढ़ और धरियावद में तस्वीर साफ: वहीं प्रतापगढ़ में भी नाम वापसी के अंतिम दिन उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. प्रतापगढ़ में एक आवेदन निरस्त और एक उम्मीदवार की नाम वापसी के बाद अब कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं. वहीं, धरियावद में किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया और यहां 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. प्रतापगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी हेमंत मीणा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा से है तो वहीं भारत आदिवासी पार्टी के मांगीलाल भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. वहीं धरियावाद में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा कांग्रेस के नगराज मीणा को टक्कर दे रहे हैं, तो वहीं बीएपी के थावरचंद ने भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है.

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह जादौन ने गुरुवार को नामांकन वापस ले लिया है. बीएसपी प्रत्याशी के नाम वापस लेने से भाजपा की नीरजा अशोक शर्मा और कांग्रेस के रोहित बोहरा के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है. इसके साथ ही राजाखेड़ा का सियासी समीकरण भी बदल गया है.

दोनों प्रत्याशियों को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान भी हो रहा है. बीएसपी का पारंपरिक दलित समाज का वोट कांग्रेस की तरफ मुड़ने की संभावना दिखाई दे रही है तो वही सवर्ण समाज का मत भाजपा के खाते में जा सकता है. भाजपा की नीरजा अशोक शर्मा ब्राह्मण एवं कांग्रेस के रोहित जैन समाज से ताल्लुक रखते हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉक्टर धर्मपाल पूर्व में भाजपा में ही रहे थे. राजपूत समाज में इनका दबदबा देखा जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफी करीबी भी माने जाते हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण डॉक्टर धर्मपाल बागी होकर बीएसपी से प्रत्याशी बने थे.

पढ़ें:अमित शाह के फोन पर मान गए राजपाल, कहा- मेरे चुनाव लड़ने से ज्यादा जरूरी भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाना है

डॉक्टर धर्मपाल सिंह जादौन ने नामांकन विड्रॉल करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया राजपूत समाज की भाजपा पार्टी की ओर से उपेक्षा की गई थी, इस वजह से व्यथित होकर उन्होंने बीएसपी का दामन थाम कर नामांकन दाखिल किया था. नामांकन भरने के बाद भाजपा के बड़े नेताओं के आश्वासन पर उन्होंने नामांकन वापस लिया है.

प्रतापगढ़ और धरियावद में तस्वीर साफ: वहीं प्रतापगढ़ में भी नाम वापसी के अंतिम दिन उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. प्रतापगढ़ में एक आवेदन निरस्त और एक उम्मीदवार की नाम वापसी के बाद अब कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं. वहीं, धरियावद में किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया और यहां 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. प्रतापगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी हेमंत मीणा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा से है तो वहीं भारत आदिवासी पार्टी के मांगीलाल भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. वहीं धरियावाद में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा कांग्रेस के नगराज मीणा को टक्कर दे रहे हैं, तो वहीं बीएपी के थावरचंद ने भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.