बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दिनदहाड़े शहर के बाजार में पति और उसके परिजनों ने बेरहमी से मारपीट की. 6 से भी अधिक आरोपियों ने महिला को सरेबाजार बाल पकड़कर सड़क पर पीटा. साथ ही महिला पर लाठी, डंडे से भी वार करते रहे.
बाड़ी में महिला को लोग बेरहमी से घेर कर पीटते रहे लेकिन बाजार में मौजूद किसी का दिल नहीं पसीजा कि वो महिला को बचा ले. बाजार के लोग तमाशबीन बन अत्याचार और जुल्म होता देखते रहे. आरोपी महिला को मारने के बाद उससे आभूषण और 10 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता ने स्थानीय बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कराया है.
यह भी पढ़ें. जयपुर: युवती की आपत्तिजनक फोटो खींचने वाला युवक पुलिस रिमांड में, गिरफ्त में आए बाबू और आदिल
पीड़िता ने बताया कि बाड़ी शहर निवासी उसका पति नीरज गर्ग और उसके परिजन आए दिन उसके साथ मारपीट कर यातनाएं देते हैं. पीड़िता के पति के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है. पीड़िता ने बताया कि मारपीट कर उसको घर से बाहर निकाल दिया गया है. वो अपनी एक बेटी को साथ लेकर अलग मकान में गुजर-बसर कर रही है.
पति, सास, ननद, जेठ और नौकर पर मारपीट का आरोप
पीड़िता ने बताया कि 17 नवंबर 2020 मंगलवार को दोपहर में वह अपनी बेटी और भतीजे को साथ लेकर बाजार जा रही थी. इसी दौरान उसका पति घात लगाकर परिवार के अन्य सदस्य जिसमें सास राजेस्वरी देवी, ननद रेखा गोयल, जेठ संजय गर्ग, नौकर गोरेलाल को लेकर पहुंच गया. आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष आरोपियों ने पीड़िता को भरे बाजार में पकड़ लिया और पीड़िता के बाल पकड़कर सड़क पर आरोपियों ने दबोच लिया.
आधे घंटे तक मारपीट, लोग बने तमाशबीन
उसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और लात घुसों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इस दौरान पीड़िता आरोपियों से बचाव के लिए चीखती चिल्लाती रही लेकिन बाजार के लोग तमाशबीन बने देखते रहे. करीब आधे घंटे तक पीड़िता के साथ भरे बाजार में जमकर मारपीट की गई.
सोने के जेवर और 10 हजार नगदी लेकर फरार
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति व नौकर ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए. आरोपित पीड़िता के साथ जमकर मारपीट कर सोने के आभूषण और 10 हजार की नगदी को पर्स से लूट कर बेखौफ फरार हो गए.
यह भी पढ़ें. जयपुर: धमकी देकर 10 हजार रुपए की मांग करने वाली ब्लैकमेलर त्रिशा खान गिरफ्तार
वहीं आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं. पीड़िता ने बाड़ी पुलिस थाने पहुंचकर घटना से पुलिस को अवगत कराया. पीड़िता ने अपने पति, नौकर एवं अन्य ससुराली जनों के खिलाफ मारपीट एवं छेड़छाड़ का अभियोग दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया है.
11 साल से न्याय की दरकार
उधर पीड़िता का कहना है कि पिछले 11 वर्ष से उसका पति उसको शारीरिक और मानसिक यातनाएं दे रहा है. पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. आगरा न्यायालय में भी पांच मामले विचाराधीन चल रहे हैं लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला.