बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गजपुरा चौराहे पर बाइक सवार चार जनों पर पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में एक अधेड़ और एक 18 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे परिजनों ने नाजुक हालत में घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन अधेड़ की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि अधेड़ की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.
बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में पीड़ित सुल्तान सिंह ने बताया कि-पीड़ित का छोटा भाई भूरा सिंह और उसका पुत्र कृष्ण और भतीजी रक्षा और उसका साला रामधन गुर्जर एक बाइक पर सवार होकर गांव कुआंखेड़ा महरू का पुरा से बाड़ी शहर में दुकानदार को उधारी के रुपए देने जा रहे थे, लेकिन गांव से निकलते ही गजपुरा चौराहे पर पहले से ही घात लगाए बैठे बनै सिंह गुर्जर सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बीच रास्ते में घेर लिया पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने भूरा और उसकी भतीजी रक्षा पर लाठी और सरियों से ताड़व तोड़ जानलेवा हमले कर दिए. आरोपियों ने भूरा के दोनों पैर तोड़ दिए और भूरा को बचाने आए रामधन और कृष्ण पर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: कोरोना केसों में बढ़ोतरी के बाद निर्वाचन आयोग ने की ये खास तैयारी
करीब आधे घंटे तक चारों जनों की मारपीट कर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन भूरा और रक्षा की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि भूरा की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. घटना को लेकर पीड़ित सुल्तान सिंह गुर्जर ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 323, 341, 336, 379, 427, 504, 506 में अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि मामला पुरानी रंजिश का है. पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग लड़ाई झगड़ा कर आमने सामने हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.