धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं का दबदबा है. अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार नाकाबंदी कर कार्रवाई कर रही (Police Action Gravel Mafia in Dholpur) है. इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के पचगांव चौकी पर नाकाबंदी की. इस दौरान बजरी खाली कर लौट रहे ट्रैक्टर को बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की. ट्रैक्टर को अपनी ओर आता देख पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई.
पढ़ें: बेलगाम बजरी माफिया : पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सीओ सिटी
पुलिसकर्मियों पर बजरी माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की: इस दौरान बजरी माफिया ने ट्रैक्टर को पुलिस चौकी की दीवार में घुसा दिया. चौकी प्रभारी जानकी नंदन मीणा ने बताया कि चंबल बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए लगातार नाकाबंदी (Police blockade in Dholpur) की जा रही है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम को भरतपुर की तरफ से बजरी खाली कर लौट रहे एक ट्रैक्टर को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो माफिया ने पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर चढ़ा दिया.
पढ़ें: सीओ पर बजरी माफिया के हमले के बाद एक्शन में एसपी, बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दी दबिश
घटना पर पुलिस का बयान: चौकी प्रभारी जानकी नंदन मीणा ने कहा, ट्रैक्टर को अपनी ओर आता देख पुलिसकर्मी इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रैक्टर पुलिस चौकी की दीवार में घुसा गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की दीवार में लगते ही उस पर बैठा बजरी माफिया भागने लगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भागकर माफिया को दबोच लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक (24) पुत्र केबरन निवासी कुंकरा बताया. चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.