ETV Bharat / state

धौलपुर में दबंगों से परेशान परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार...

धौलपुर के सरमथुरा थाना इलाके के आंगई गांव निवासी एक परिवार ने दंबगों से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव उसे दबंगों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. सरमथुरा थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन सरमथुरा थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

assault in Dholpur, Crime in Dholpur
दबंगों से परेशान परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:08 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा क्षेत्र के गांव आंगई निवासी एक परिवार ने दबंगों से पीड़ित होकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है. पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायत देकर दबंगों से जानमाल बचाने की गुहार लगाई है. पिछले 3 महीने से लगातार पड़ोसी गांव के कुछ लोगों द्वारा समाज विशेष के एक परिवार को परेशान किया जा रहा है. पीड़ित ने स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को भी कई बार दबंगों के खिलाफ शिकायत पेश की है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

दबंगों से परेशान परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

पीड़ित परिवार के मुखिया महबूब खान ने बताया कि पड़ोसी गांव सलेमपुर के निवासी आरोपी बजीर खान असलम खान पुत्र मुन्ना के परिवार द्वारा आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट की जाती है. आरोपी पीड़ित परिवार की जमीन हड़पना चाहते हैं. पीड़ित ने शिकायत पत्र में बताया कि पिछले 3 महीने से आरोपियों द्वारा लगातार गाली गलौज एवं मारपीट कर यातनाएं दी जा रही है. जिसकी शिकायत पूर्व में पीड़ित परिवार ने स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराई थी. लेकिन आरोपियों की पुलिस से सांठगांठ होने पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

पढ़ें- सऊदी अरब से तलाक...तलाक...तलाक, कलेक्टर ने मामला दर्ज करने के दिए आदेश

पीड़ित ने बताया कि रविवार को फिर से आरोपी लामबंद होकर उसके घर पर पहुंच गए. आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं एवं बच्चों के साथ मारपीट की है. घर के सामान की तोड़फोड़ कर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि वारदात की शिकायत स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे पीड़ित महबूब ने महिला एवं बच्चों को साथ लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है.

एसपी को दिए गए परिवाद के माध्यम से पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ जान-माल के बचाव की गुहार लगाई है.

धौलपुर. जिले के सरमथुरा क्षेत्र के गांव आंगई निवासी एक परिवार ने दबंगों से पीड़ित होकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है. पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायत देकर दबंगों से जानमाल बचाने की गुहार लगाई है. पिछले 3 महीने से लगातार पड़ोसी गांव के कुछ लोगों द्वारा समाज विशेष के एक परिवार को परेशान किया जा रहा है. पीड़ित ने स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को भी कई बार दबंगों के खिलाफ शिकायत पेश की है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

दबंगों से परेशान परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

पीड़ित परिवार के मुखिया महबूब खान ने बताया कि पड़ोसी गांव सलेमपुर के निवासी आरोपी बजीर खान असलम खान पुत्र मुन्ना के परिवार द्वारा आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट की जाती है. आरोपी पीड़ित परिवार की जमीन हड़पना चाहते हैं. पीड़ित ने शिकायत पत्र में बताया कि पिछले 3 महीने से आरोपियों द्वारा लगातार गाली गलौज एवं मारपीट कर यातनाएं दी जा रही है. जिसकी शिकायत पूर्व में पीड़ित परिवार ने स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराई थी. लेकिन आरोपियों की पुलिस से सांठगांठ होने पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

पढ़ें- सऊदी अरब से तलाक...तलाक...तलाक, कलेक्टर ने मामला दर्ज करने के दिए आदेश

पीड़ित ने बताया कि रविवार को फिर से आरोपी लामबंद होकर उसके घर पर पहुंच गए. आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं एवं बच्चों के साथ मारपीट की है. घर के सामान की तोड़फोड़ कर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि वारदात की शिकायत स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे पीड़ित महबूब ने महिला एवं बच्चों को साथ लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है.

एसपी को दिए गए परिवाद के माध्यम से पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ जान-माल के बचाव की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.