ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने ली जिला स्तरीय डीएमएफटी की बैठक

धौलपुर में सोमवार को धौलपुर जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएमएफटी की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं कोरोना नियंत्रण के संबंध में कई जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें , Review of government schemes
प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने ली जिला स्तरीय डीएमएफटी की बैठक
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:47 PM IST

धौलपुर. गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री और धौलपुर जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएमएफटी की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए जिले में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं कोरोना नियंत्रण के संबंध में कई जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने सिलिकोसिस पीड़ितों के बारे में जाना और सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल से संख्यात्मक आंकड़े जानकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सिलिकोसिस पीड़ित को योजना से बंचित नहीं किया जाए और समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डीएमएफटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसकी पहली जिला स्तरीय बैठक में सभी विधायकों की ओर से दिए प्रस्तावों को जिला स्तर पर उपलब्ध बजट के अनुसार स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल की फंड मैनेजमेंट कमेटी को ये सभी प्रस्ताव भेजे जाएंगे, जहां कमेटी की ओर से फंड जारी किया जाएगा.

समस्याओं के समाधान का करें प्रयास-प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डीएमएफटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र की आवश्यकताएं यथा मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, बड़ी सडकें, स्कूलों, पर्यावरण, जल संरक्षण, जल जीवन मिशन, कालीतीर लिफ्ट योजना सहित अनेक क्षेत्रों को फायदा मिलेगा.

पढ़ें- बेसुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल

जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कोरोना नियंत्रण के संबंध में की जाने वाली पूर्व तैयारियों से रूबरू कराते हुए कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य हेतु अलग अलग 170 से अधिक टीमों का गठन कर कोरोना वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है .

विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि जो लोग कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे उनके सरकार से संबंधित कार्य रोके जाएंगे. बैठक में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में और क्रियानवयन के बारे में अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए और कोरोना नियंत्रण हेतु सख्ती से पालना करने के सुझाव दिए.

धौलपुर. गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री और धौलपुर जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएमएफटी की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए जिले में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं कोरोना नियंत्रण के संबंध में कई जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने सिलिकोसिस पीड़ितों के बारे में जाना और सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल से संख्यात्मक आंकड़े जानकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सिलिकोसिस पीड़ित को योजना से बंचित नहीं किया जाए और समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डीएमएफटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसकी पहली जिला स्तरीय बैठक में सभी विधायकों की ओर से दिए प्रस्तावों को जिला स्तर पर उपलब्ध बजट के अनुसार स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल की फंड मैनेजमेंट कमेटी को ये सभी प्रस्ताव भेजे जाएंगे, जहां कमेटी की ओर से फंड जारी किया जाएगा.

समस्याओं के समाधान का करें प्रयास-प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डीएमएफटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र की आवश्यकताएं यथा मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, बड़ी सडकें, स्कूलों, पर्यावरण, जल संरक्षण, जल जीवन मिशन, कालीतीर लिफ्ट योजना सहित अनेक क्षेत्रों को फायदा मिलेगा.

पढ़ें- बेसुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल

जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कोरोना नियंत्रण के संबंध में की जाने वाली पूर्व तैयारियों से रूबरू कराते हुए कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य हेतु अलग अलग 170 से अधिक टीमों का गठन कर कोरोना वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है .

विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि जो लोग कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे उनके सरकार से संबंधित कार्य रोके जाएंगे. बैठक में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में और क्रियानवयन के बारे में अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए और कोरोना नियंत्रण हेतु सख्ती से पालना करने के सुझाव दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.