धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब के व्यापारी युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, कंचनपुर थाना अधिकारी बालकृष्ण चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के निर्देशन में पंचायत चुनाव 2020 को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
साथ ही सैपऊ वृत्त के वृताधिकारी विजय सिंह के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से वांछित चल रहे मुलजिमों की तलाश और गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कंचनपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के व्यापारी युवक दिनेश पुत्र भरतसिंह कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी गांव भूरा पुरा, रानपुर, थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को बीजासैंन माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- बाड़ी : 9 जनवरी को अगवा हुई नाबालिग को हरियाणा से किया दस्तयाब
साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में अवैध देशी शराब के रखे 60 पव्वे बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, बालकृष्ण चौधरी ने बताया कि अवैध शराब रखने और बेचने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा.