धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीओ चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त जायलो गाड़ी से भारी तादात में गांजा बरामद किया है. गाड़ी के अंदर सीट के नीचे 31 प्लास्टिक के पैकेट से 107 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस को देख गांजा तस्कर फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः सेवानिवृत्त प्रोफेसर को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, मांगे दो लाख
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीओ चेकपोस्ट के पास तेज रफ्तार जायलो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली तो सीटों के नीचे 31 प्लास्टिक के पैकेट मिले थे. जिनमें से 107 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है.
पढ़ेंः पानी चोरी की आशंका के चलते अधेड़ किसान की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
उन्होंने बताया पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही गांजा तस्कर फरार हो गए. पुलिस गाड़ी चालक एवं गांजा तस्कर की तलाश कर रही है. कोतवाली पुलिस ने गांजा जब्त कर मालखाने में रखवा दिया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए तस्करी में प्रयुक्त जाइलो गाड़ी को भी सीज कर दिया है. पुलिस गांजा तस्करों की तलाश कर रही है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को चिन्हित कर नाम पते की जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया पुलिस टीम गठित कर शीघ्र ही मादक तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है.