ETV Bharat / state

धौलपुर: अदम्य साहस का परिचय देने वाले आरएसी के जवान का किया गया सम्मान

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:36 PM IST

धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके में अदम्य साहस का परिचय देने वाले आरएसी के जवान कमर सिंह को विशेष पदोन्नति देते हुए हेड कांस्टेबल बनाया गया है. दरअसल, आरएसी के जवान एवं बस में सफर कर रही एक युवती के साहस से हथियारबंद बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके थे और बस से कूदकर फरार हो गए थे. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस की ओर से अदम्य साहस का परिचय देने वाली युवती का भी सम्मान किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके में एनएच-123 पर 3 मार्च को अदम्य साहस का परिचय देने वाले आरएसी के जवान का पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सहित पुलिस के जवानों ने सम्मान किया है. आरएसी के जवान कमर सिंह को विशेष पदोन्नति देते हुए हेड कांस्टेबल बनाया गया है.

बता दें कि आरएसी के जवान कमर सिंह ने एनएच-123 पर रोडवेज बस में 5 बदमाशों ने हथियारों की नोक पर चालानी गार्ड से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने के मामले में अदम्य साहस का परिचय दिया था. आरएसी के जवान एवं बस में सफर कर रही एक युवती के साहस से हथियारबंद बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके थे और बस से कूदकर फरार हो गए थे.

धौलपुर में आरएसी के जवान का किया गया सम्मान

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया 3 मार्च 2021 को भरतपुर पुलिस का चालानी गार्ड सेवर जेल से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र और लुक्का को धौलपुर न्यायालय में पेशी के लिए लाया था. चलानी गार्ड बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की पेशी कराकर रोडवेज बस से भरतपुर के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान एनएच-123 पर जाखी गांव से 5 बदमाश आजीवन कारावास की सजा काट रहे अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने के लिए बस में चढ़ गए.

पढ़ें: नागौर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन

एसपी ने बताया कि रोडवेज बस जैसे ही पार्वती पुल के पास पहुंची तो बदमाशों ने मौका देखकर चालानी गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. बदमाशों ने रोडवेज बस में फायरिंग शुरू कर दी. रोडवेज बस में सफर कर रहा आरएसी-6 बटालियन का जवान कमर सिंह फायरिंग कर रहे बदमाश के ऊपर टूट पड़ा. बदमाशों ने चलानी गार्ड से राइफल एवं एके-47 भी छीन ली. लेकिन, आरएसी के जवान ने हथियार समेत एक बदमाश को नीचे पटक लिया. इस दौरान बस में सफर कर रही एक युवती भी सहयोग के लिए खड़ी हो गई. उसने भी साहस का परिचय देते हुए दो बदमाश को पीछे से दबोच लिया. इसके बाद अन्य सवारियों का भी हौसला बढ़ गया और बदमाशों से मुकाबला करने के लिए खड़े हो गए. अपने आपको घिरता हुआ देख बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और पार्वती पुल के पास रोडवेज बस से कूद कर फरार हो गए. आरएसी के जवान एवं साहसी युवती ने हथियार भी छीन लिए और बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को भी भागने में कामयाब नहीं होने दिया.

पढ़ें: बीकानेर: संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरएसी के जवान कमर सिंह एवं युवती के अदम्य साहस से ही हार्डकोर अपराधी को छुड़ाने में बदमाश कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने बताया आरएसी जवान के साहसिक हौंसले को देख जयपुर पुलिस मुख्यालय पदोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजा था. जिसकी जयपुर पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया पुलिस की ओर से अदम्य साहस का परिचय देने वाली युवती का भी सम्मान किया जाएगा. एसपी कार्यालय के सामने गुरुवार को कॉन्स्टेबल कमर सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर आरएसी के कमर सिंह ने कहा कि उसने बदमाशों से मुकाबला कर वर्दी के मान की रक्षा की है.

डीजीपी एमएल लाठर ने भी फोन पर की सराहना

आरएसी के जवान कमर सिंह को विशेष पदोन्नति देते हुए हेड कांस्टेबल बनाया गया है. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम के तहत कमर सिंह को विशेष पदोन्नति का तोहफा पुलिस मुख्यालय की ओर से दिया गया है. डीजीपी एमएल लाठर ने भी फोन पर जवान कमर सिंह से बात कर अदम्य साहस का परिचय देने पर सराहना की. साथ ही पदोन्नति की बधाई दी. साथ ही उस वक्त बस में मौजूद 24 वर्षीय वसुंधरा चौहान को अदम्य साहस का परिचय देने पर डीजीपी की ओर से कमांडेबल रोल प्रदान किया जाएगा. वसुंधरा चौहान एनसीसी में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं.

बसेड़ी में चीफ इंजीनियर ने सुनी समस्याएं, एक्सईएन को दिए निर्देश
धौलपुर के बसेडी में गुरुवार को सबडिवीजन कार्यालय परिसर सरमथुरा में बिल सुधार एवं वीसीआर संधारण शिविर में भरतपुर के चीफ इंजीनियर आरके मीणा ने लोगों की समस्याएं सुनी. गैंगसा उद्यमियों ने निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए बताया कि निगम की ओर से गैंगसा उद्यमियों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है. गैंगसा उद्यमियों ने निगम में सीटीपीटी की अमानत राशि जमा कराने के बावजूद प्रति माह बिल में 900 रुपये किराया वसूल करने की बात कही. गैंगसा उद्यमियों ने निगम अधिकारियों पर बिलों में गलत चार्ज लगाकर शोषण करने का आरोप लगाया. गैंगसा उद्यमियों ने कहा कि डिमांड नोटिस के जरिए 20 हजार रुपये अमानत राशि जमा कराई है. साथ ही निगम में अमानत राशि जमा होने के बावजूद ब्याज भी नहीं दिया जा रहा है. गैंगसा उद्यमियों ने चीफ इंजीनियर को तर्क देते हुए कहा कि निगम ने उद्योगों पर सीटीपीटी लगाई हुई है, जिनकी कीमत 33 हजार रुपये है, जबकि उद्यमियों ने 20 हजार की राशि पहले ही जमा कराई है. 13 हजार बकाया होने पर निगम प्रत्येक गैंगसा से प्रतिमाह सीटीपीटी का हवाला देते हुए 900 रुपए किराया वसूल कर रहा है. उद्यमियों की समस्याएं सुनकर चीफ इंजीनियर आरके मीणा ने एक्सईएन आरसी माथुर को गैंगसा उधमियों की समस्याओं को जायज बताते हुए समाधान करने के निर्देश दिए. इसीप्रकार शिविर में वीसीआर से समझौता राशि और पेन्डिंग बिलो में संशोधन कर उपभोक्ताओं को राहत दी गई. एआरओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि शिविर में 183 उपभोक्ताओं के बिल संशोधित व वीसीआर की राशि का समझौता किया गया. वहीं, साढे़ तीन लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया. इस मौके पर एईएन मनोज कुमार वर्मा, जेईएन मयंक भार्गव सहित गैंगसा उधमी मौजूद थे.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके में एनएच-123 पर 3 मार्च को अदम्य साहस का परिचय देने वाले आरएसी के जवान का पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सहित पुलिस के जवानों ने सम्मान किया है. आरएसी के जवान कमर सिंह को विशेष पदोन्नति देते हुए हेड कांस्टेबल बनाया गया है.

बता दें कि आरएसी के जवान कमर सिंह ने एनएच-123 पर रोडवेज बस में 5 बदमाशों ने हथियारों की नोक पर चालानी गार्ड से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने के मामले में अदम्य साहस का परिचय दिया था. आरएसी के जवान एवं बस में सफर कर रही एक युवती के साहस से हथियारबंद बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके थे और बस से कूदकर फरार हो गए थे.

धौलपुर में आरएसी के जवान का किया गया सम्मान

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया 3 मार्च 2021 को भरतपुर पुलिस का चालानी गार्ड सेवर जेल से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र और लुक्का को धौलपुर न्यायालय में पेशी के लिए लाया था. चलानी गार्ड बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की पेशी कराकर रोडवेज बस से भरतपुर के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान एनएच-123 पर जाखी गांव से 5 बदमाश आजीवन कारावास की सजा काट रहे अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने के लिए बस में चढ़ गए.

पढ़ें: नागौर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन

एसपी ने बताया कि रोडवेज बस जैसे ही पार्वती पुल के पास पहुंची तो बदमाशों ने मौका देखकर चालानी गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. बदमाशों ने रोडवेज बस में फायरिंग शुरू कर दी. रोडवेज बस में सफर कर रहा आरएसी-6 बटालियन का जवान कमर सिंह फायरिंग कर रहे बदमाश के ऊपर टूट पड़ा. बदमाशों ने चलानी गार्ड से राइफल एवं एके-47 भी छीन ली. लेकिन, आरएसी के जवान ने हथियार समेत एक बदमाश को नीचे पटक लिया. इस दौरान बस में सफर कर रही एक युवती भी सहयोग के लिए खड़ी हो गई. उसने भी साहस का परिचय देते हुए दो बदमाश को पीछे से दबोच लिया. इसके बाद अन्य सवारियों का भी हौसला बढ़ गया और बदमाशों से मुकाबला करने के लिए खड़े हो गए. अपने आपको घिरता हुआ देख बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और पार्वती पुल के पास रोडवेज बस से कूद कर फरार हो गए. आरएसी के जवान एवं साहसी युवती ने हथियार भी छीन लिए और बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को भी भागने में कामयाब नहीं होने दिया.

पढ़ें: बीकानेर: संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरएसी के जवान कमर सिंह एवं युवती के अदम्य साहस से ही हार्डकोर अपराधी को छुड़ाने में बदमाश कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने बताया आरएसी जवान के साहसिक हौंसले को देख जयपुर पुलिस मुख्यालय पदोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजा था. जिसकी जयपुर पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया पुलिस की ओर से अदम्य साहस का परिचय देने वाली युवती का भी सम्मान किया जाएगा. एसपी कार्यालय के सामने गुरुवार को कॉन्स्टेबल कमर सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर आरएसी के कमर सिंह ने कहा कि उसने बदमाशों से मुकाबला कर वर्दी के मान की रक्षा की है.

डीजीपी एमएल लाठर ने भी फोन पर की सराहना

आरएसी के जवान कमर सिंह को विशेष पदोन्नति देते हुए हेड कांस्टेबल बनाया गया है. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम के तहत कमर सिंह को विशेष पदोन्नति का तोहफा पुलिस मुख्यालय की ओर से दिया गया है. डीजीपी एमएल लाठर ने भी फोन पर जवान कमर सिंह से बात कर अदम्य साहस का परिचय देने पर सराहना की. साथ ही पदोन्नति की बधाई दी. साथ ही उस वक्त बस में मौजूद 24 वर्षीय वसुंधरा चौहान को अदम्य साहस का परिचय देने पर डीजीपी की ओर से कमांडेबल रोल प्रदान किया जाएगा. वसुंधरा चौहान एनसीसी में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं.

बसेड़ी में चीफ इंजीनियर ने सुनी समस्याएं, एक्सईएन को दिए निर्देश
धौलपुर के बसेडी में गुरुवार को सबडिवीजन कार्यालय परिसर सरमथुरा में बिल सुधार एवं वीसीआर संधारण शिविर में भरतपुर के चीफ इंजीनियर आरके मीणा ने लोगों की समस्याएं सुनी. गैंगसा उद्यमियों ने निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए बताया कि निगम की ओर से गैंगसा उद्यमियों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है. गैंगसा उद्यमियों ने निगम में सीटीपीटी की अमानत राशि जमा कराने के बावजूद प्रति माह बिल में 900 रुपये किराया वसूल करने की बात कही. गैंगसा उद्यमियों ने निगम अधिकारियों पर बिलों में गलत चार्ज लगाकर शोषण करने का आरोप लगाया. गैंगसा उद्यमियों ने कहा कि डिमांड नोटिस के जरिए 20 हजार रुपये अमानत राशि जमा कराई है. साथ ही निगम में अमानत राशि जमा होने के बावजूद ब्याज भी नहीं दिया जा रहा है. गैंगसा उद्यमियों ने चीफ इंजीनियर को तर्क देते हुए कहा कि निगम ने उद्योगों पर सीटीपीटी लगाई हुई है, जिनकी कीमत 33 हजार रुपये है, जबकि उद्यमियों ने 20 हजार की राशि पहले ही जमा कराई है. 13 हजार बकाया होने पर निगम प्रत्येक गैंगसा से प्रतिमाह सीटीपीटी का हवाला देते हुए 900 रुपए किराया वसूल कर रहा है. उद्यमियों की समस्याएं सुनकर चीफ इंजीनियर आरके मीणा ने एक्सईएन आरसी माथुर को गैंगसा उधमियों की समस्याओं को जायज बताते हुए समाधान करने के निर्देश दिए. इसीप्रकार शिविर में वीसीआर से समझौता राशि और पेन्डिंग बिलो में संशोधन कर उपभोक्ताओं को राहत दी गई. एआरओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि शिविर में 183 उपभोक्ताओं के बिल संशोधित व वीसीआर की राशि का समझौता किया गया. वहीं, साढे़ तीन लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया. इस मौके पर एईएन मनोज कुमार वर्मा, जेईएन मयंक भार्गव सहित गैंगसा उधमी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.