धौलपुर. दिहोली थाना इलाके के पहाड़ी-मरैना सड़क मार्ग पर सोमवार को ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर अवस्था में घायल होमगार्ड को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को सुपुर्द कर दिया है.
दिहोली थाना प्रभारी बिधाराम अंबेश ने बताया कि 42 वर्षीय विशंभर पुत्र मुकुंदी लाल लोधी निवासी फरास पुरा होमगार्ड की बटालियन में ड्यूटी करता था. रविवार को विशंभर ड्यूटी कर ने राजाखेड़ा गया था. वह सोमवार दोपहर को ड्यूटी समाप्त कर बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था. पहाड़ी-मरैना सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी.
पढ़ेंः Road Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल होमगार्ड को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ेंः Road Accident in Jaisalmer : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, दो घायल
उन्होंने बताया अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विशंभर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया. जिला अस्पताल पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर चीख पुकार करने लगे. उधर घटना से मृतक के गांव में सन्नाटा पसर गया है. मृतक के परिजन उचित मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी की सरकार से मांग कर रहे हैं.