ETV Bharat / state

धौलपुरः 55 साल के किसान पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, किसान की मौत - किसान पर गिरा हाईटेंशन तार

धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके के एक में 55 साल का अधेड़ किसान हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से झुलस गया. जिससे मौके पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

करंट से किसान की मौत, Farmer died due to current
किसान पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:46 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव झंडे का पुरा में खेतों में काम कर रहे एक 55 साल का अधेड़ किसान हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से झुलस गया. जिससे मौके पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

किसान पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार

पढ़ेंः सामाजिक एकजुटता से ही देश का विकास संभव: ओम बिरला

किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जिसके शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक 55 साल का किसान रघुवीर पुत्र गुलकंदी कुशवाह निवासी झंडे का पुरा खेतों पर खड़ी फसल में काम करने गया था. हाईटेंशन लाइन के नीचे किसान फसल में काम कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग होकर तार टूट गया और किसान के ऊपर गिर गया. किसान के ऊपर करंट का तार गिरने से मौके पर ही झुलस गया.

पढ़ेंः Pulwama Attack: शहीद नारायण लाल को परिजनों ने किया याद, कहा- उनकी कमी हमेशा खलती है

किसान का पूरा शरीर करंट की चपेट में आने से जल गया. हादसे को देख स्थानीय अन्य किसान मौके पर बचाने के लिए पहुंचे,लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी. किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय ग्रामीणों का भारी तादाद में घटना स्थल पर जमाबड़ा हो गया. परिजन एवं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसा स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में किसान के शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव झंडे का पुरा में खेतों में काम कर रहे एक 55 साल का अधेड़ किसान हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से झुलस गया. जिससे मौके पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

किसान पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार

पढ़ेंः सामाजिक एकजुटता से ही देश का विकास संभव: ओम बिरला

किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जिसके शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक 55 साल का किसान रघुवीर पुत्र गुलकंदी कुशवाह निवासी झंडे का पुरा खेतों पर खड़ी फसल में काम करने गया था. हाईटेंशन लाइन के नीचे किसान फसल में काम कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग होकर तार टूट गया और किसान के ऊपर गिर गया. किसान के ऊपर करंट का तार गिरने से मौके पर ही झुलस गया.

पढ़ेंः Pulwama Attack: शहीद नारायण लाल को परिजनों ने किया याद, कहा- उनकी कमी हमेशा खलती है

किसान का पूरा शरीर करंट की चपेट में आने से जल गया. हादसे को देख स्थानीय अन्य किसान मौके पर बचाने के लिए पहुंचे,लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी. किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय ग्रामीणों का भारी तादाद में घटना स्थल पर जमाबड़ा हो गया. परिजन एवं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसा स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में किसान के शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.