ETV Bharat / state

धौलपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के भारी भंडारण पर कार्रवाई, बजरी माफिया फरार - अवैध बजरी खनन

धौलपुर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी के भंडारण पर रविवार को पुलिस एवं प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. इस दौरान सभी बजरी माफिया मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. वहीं, इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान 80 ट्रॉली चंबल बजरी को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है.

धौलपुर समाचार, dholpur news
चंबल बजरी के भारी भंडारण पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:14 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में झोरवाली माता मंदिर के जंगलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी के भंडारण को नष्ट कर दिया गया. स्थानीय हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के साथ ट्रांसपोर्ट विभाग, वन विभाग एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 80 ट्रॉली चंबल बजरी को खुर्द बुर्द कर दिया गया है. इस दौरान बजरी माफिया चंबल बजरी के भंडारण को छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.

चंबल बजरी के भारी भंडारण पर कार्रवाई

हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी धर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का दोहन करने वाले माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सदर थाना इलाके के झोरवाली माता मंदिर के जंगलों में बजरी माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से चंबल बजरी का स्टॉक किया जा रहा है.

पढ़ें- धौलपुर में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में देने का लगाया आरोप

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले की गहनता से जानकारी ली, जिसमें मामला अवैध चंबल भंडारण का सही पाया गया. इस पर एसपी के निर्देश में पुलिस टीम गठित कर वन विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग एवं राजस्व विभाग को साथ लेकर चंबल बजरी के भंडारण पर छापेमार की कार्रवाई की गई.

इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने मौके से करीब 80 ट्रॉली अवैध चंबल बजरी के भंडारण को जब्त कर लिया है. वहीं, मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाकर अवैध चंबल भंडारण को खुर्द-बुर्द करा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बजरी माफियाओं को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में झोरवाली माता मंदिर के जंगलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी के भंडारण को नष्ट कर दिया गया. स्थानीय हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के साथ ट्रांसपोर्ट विभाग, वन विभाग एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 80 ट्रॉली चंबल बजरी को खुर्द बुर्द कर दिया गया है. इस दौरान बजरी माफिया चंबल बजरी के भंडारण को छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.

चंबल बजरी के भारी भंडारण पर कार्रवाई

हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी धर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का दोहन करने वाले माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सदर थाना इलाके के झोरवाली माता मंदिर के जंगलों में बजरी माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से चंबल बजरी का स्टॉक किया जा रहा है.

पढ़ें- धौलपुर में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में देने का लगाया आरोप

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले की गहनता से जानकारी ली, जिसमें मामला अवैध चंबल भंडारण का सही पाया गया. इस पर एसपी के निर्देश में पुलिस टीम गठित कर वन विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग एवं राजस्व विभाग को साथ लेकर चंबल बजरी के भंडारण पर छापेमार की कार्रवाई की गई.

इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने मौके से करीब 80 ट्रॉली अवैध चंबल बजरी के भंडारण को जब्त कर लिया है. वहीं, मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाकर अवैध चंबल भंडारण को खुर्द-बुर्द करा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बजरी माफियाओं को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.