ETV Bharat / state

धौलपुर में कुदरत का कहर, सरसों, गेहूं और आलू की फसल को नुकसान

3 दिन से चल रहे खराब मौसम के बाद धौलपुर के बाड़ी, सरमथुरा, बसेड़ी और सैपऊ में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की सरसों, गेहूं और आलू की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना है.

rain in dholpur, धौलपुर न्यूज
धौलपुर जिले में हुई जमकर ओलवृष्टि
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:36 PM IST

धौलपुर. जिले में लगातार 3 दिन से चल रहे खराब मौसम ने आखिर शनिवार को दोपहर के बाद अपना असर दिखा दिया. बाड़ी, सरमथुरा, बसेड़ी, सैपऊ और धौलपुर में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की सरसों, गेहूं और आलू की फसल में भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. इस समय खासकर सरसों की कटाई और आलू फसल की खुदाई की किसानों ने शुरुआत कर दी थी. दोनों फसलें खेतों में पड़ी हुई थी.

धौलपुर जिले में हुई जमकर ओलवृष्टि

गौरतलब है कि धौलपुर जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार मौसम का मिजाज खराब चल रहा था. खराब मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था. शनिवार दोपहर के बाद बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद जमकर ओलावृष्टि हुई. आधा घंटा से अधिक हुई ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों, आलू फसल के साथ किसानों की नगदी फसल जिनमें धनिया, टमाटर, बैंगन, गाजर, गोभी आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें- झुंझुनू : अचानक मौसम बदला, ओलों के साथ तेज बारिश

वहीं सरसों और आलू की फसल में नुकसान अधिक दिखाई दे रहा है. दोनों फसलें पकाव से निवृत्त होकर तैयार थी. दोनों फसलों में नुकसान की संभावना भारी बताई जा रही है. किसानों ने बताया कड़ी मेहनत कर और महंगे खाद भी डाल कर रवि फसल को मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन बदले हुए मौसम की मार से किसान सहम गया है.

ओलावृष्टि में हुए फसल खराबे को लेकर किसान सरकार की तरफ उम्मीद लगा रहा है. किसानों ने कहा सरकार को प्रशासन से सर्वे कराना चाहिए. सर्वे के बाद किसानों को उचित मुआवजा सरकार देगी तभी पालनहार धरतीपुत्र किसान को राहत मिलेगी. अन्यथा किसान फिर से गर्त में जाएगा.

धौलपुर. जिले में लगातार 3 दिन से चल रहे खराब मौसम ने आखिर शनिवार को दोपहर के बाद अपना असर दिखा दिया. बाड़ी, सरमथुरा, बसेड़ी, सैपऊ और धौलपुर में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की सरसों, गेहूं और आलू की फसल में भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. इस समय खासकर सरसों की कटाई और आलू फसल की खुदाई की किसानों ने शुरुआत कर दी थी. दोनों फसलें खेतों में पड़ी हुई थी.

धौलपुर जिले में हुई जमकर ओलवृष्टि

गौरतलब है कि धौलपुर जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार मौसम का मिजाज खराब चल रहा था. खराब मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था. शनिवार दोपहर के बाद बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद जमकर ओलावृष्टि हुई. आधा घंटा से अधिक हुई ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों, आलू फसल के साथ किसानों की नगदी फसल जिनमें धनिया, टमाटर, बैंगन, गाजर, गोभी आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें- झुंझुनू : अचानक मौसम बदला, ओलों के साथ तेज बारिश

वहीं सरसों और आलू की फसल में नुकसान अधिक दिखाई दे रहा है. दोनों फसलें पकाव से निवृत्त होकर तैयार थी. दोनों फसलों में नुकसान की संभावना भारी बताई जा रही है. किसानों ने बताया कड़ी मेहनत कर और महंगे खाद भी डाल कर रवि फसल को मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन बदले हुए मौसम की मार से किसान सहम गया है.

ओलावृष्टि में हुए फसल खराबे को लेकर किसान सरकार की तरफ उम्मीद लगा रहा है. किसानों ने कहा सरकार को प्रशासन से सर्वे कराना चाहिए. सर्वे के बाद किसानों को उचित मुआवजा सरकार देगी तभी पालनहार धरतीपुत्र किसान को राहत मिलेगी. अन्यथा किसान फिर से गर्त में जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.