धौलपुर. विगत पांच दिनों से जिले में हो रही बारिश ने आमजन को बेहाल कर दिया है. वन विभाग की नर्सरी में पानी घुसने से करीब 3 लाख पौधे बर्बाद हो गए. वन विभाग पानी में डूबे हुए पौधों को निकालने की कवायद कर रहा है. छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने से बरसाती पानी की आवक लगातार बनी हुई है. ऐसे में नर्सरी में शेष बचे पौधों पर भी संकट के बादल मंडरा रहा है.
3 लाए नए पौधे डूबे : डीएफओ किशोर गुप्ता ने बताया कि विगत 5 दिनों से धौलपुर जिले में बारिश का असर देखा जा रहा है. शहर का छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने की वजह से पानी बाड़ी सड़क मार्ग से रास्ता बनाते हुए सैंपऊ सड़क मार्ग पर पहुंच रहा है. बरसाती पानी करीब आधा दर्जन कॉलोनी में घूमते हुए सीधे वन विभाग की नर्सरी में घुस गया, जिसके चलते करीब 3 फीट पानी भर गया. पानी में 3 लाख नए पौधे डूब गए हैं.
विभिन्न इलाकों में किया जाना था पौधारोपण : उन्होंने बताया वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पानी को निकालने की कवायद की जा रही है, लेकिन बरसात का पानी कम नहीं हो रहा है. इस वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं. पानी निकालने के बाद कुछ पौधों के बचने की भी संभावना दिखाई दे रही है. डीएफओ ने बताया बरसात का सीजन थमने के बाद तैयार किए गए पौधों का जिले के विभिन्न इलाकों में रोपण किया जाना था.
राजाखेड़ा बाईपास पर जाम : जलभराव की समस्या को लेकर मंगलवार को धौलपुर शहर के राजाखेड़ा बाईपास पर आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी के लोगों ने लामबंद होकर जाम लगा दिया. स्थानीय प्रदीप शर्मा ने बताया कि अयोध्या कुंज, जगदंबा कॉलोनी, दारा सिंह नगर, आनंद नगर, हुंडवाल नगर आदि कॉलोनियों में पानी भर रहा है. सभी कॉलोनियां तालाब के रूप में तब्दील हो गई हैं, जिसको लेकर मंगलवार को कॉलोनी वासियों का आक्रोश फूट गया. लोगों ने राजाखेड़ा हाईवे पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया. करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.