धौलपुर. जिले में रविवार से सोमवार तक हुई बारिश किसानों के लिए आफत साबित हुई. दरअसल रुक-रुक कर हुई बारिश से जिले में रबी की फसल की बुवाई में भारी नुकसान पहुंचा है. 'एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई' यह कहावत किसानों के लिए सही साबित हो गई. बारिश ने सरसों की बुवाई की हुई फसल में भारी नुकसान पहुंचाया है, साथ ही खेतों में कटी पड़ी बाजरे एवं तिल की फसल में भी भारी नुकसान देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें - Weather Update Today: मानसून ने बढ़ाई सर्दी, प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार...भरतपुर में Yellow Alert
इंद्रदेव ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
जिले के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार से सोमवार तक हुई रुक-रुक कर बारिश से रबी फसल की बुवाई में भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है. आपको बता दें कि किसानों मौजूदा समय सरसों, गेहूं व आलू की बुवाई का कार्य कर रहे हैं. जिनमें सरसों फसल की बुवाई का कार्य लगभग हो चुका है. ईलाके के किसानों ने बताया कि सरसों की बुवाई होते ही बारिश शुरू हो गई. जिससे सरसों का बीज मिट्टी में ही दब जाएगा, और पौधा अंकुरित नहीं होने पर किसानों को फिर से बुवाई करनी पड़ेगी और किसानों को समय और सम्पत्ति दोनों का नुकसान झेलना पड़ेगा.
सरसों के साथ गेहूं और आलू फसल पर भी बारिश का प्रभाव
वहीं किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार द्वारा डीएपी (खाद) उपलब्ध नहीं कराई जा रही तो दूसरी तरफ मौसम की मार ने परेशानी में खड़ा कर दिया है. कड़ी मशक्कत के बाद सुबह से शाम तक लाइनों में लगकर डीएपी खाद बमुश्किल नसीब हुआ था, लेकिन बारिश ने पूरी तरह से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. रबी फसल के सीजन की शुरुआत होने पर सरसों की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन बारिश के चलते गेहूं और आलू फसल की बुवाई में भी देरी होगी, जिससे इन फसलों में भी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है.