धौलपुर. जिले में जून महीने की शुरुआत से ही तापमान पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है. रविवार को धौलपुर में अधिकतम पारा 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सुबह से ही सूरज का रौद्र रूप नजर आया. आसमान से बरसते आग के शोलों ने आमजन को बेहाल कर दिया. सुबह 9 बजे से ही चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. शहर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया. वहीं सड़कें भी सूनी दिखी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम पारा 32 डिग्री रहा.
आसमान से बरसती आग के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के चलते लोग दोपहर में घरों में कैद हो गए. जिला प्रशासन ने आमजन को राहत देने के कोई इंतजाम नहीं किए हैं. शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में गर्मी के तेवरों में इजाफा होने का दावा किया है.