धौलपुर. जिले में गुरुवार को छेड़छाड़ और मारपीट से पीड़ित महिला ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पीड़ित महिला ने महिला थाने में दर्ज कराए गए मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पीड़िता ने कलेक्टर को शिकायत देकर छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में पीड़ित महिला ने बताया कि 23 सितंबर की शाम 5 बजे वह अपने जेठानी के साथ जंगल मे शौच के लिए गई थी. पीड़ित महिला ने बताया कि शौच करने के बाद वह जेठानी से पहले सड़क पर आ गई. पीड़िता ने RAC जवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला को अकेला देखकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी.
पढ़ें- धौलपुरः विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई...10 लाख की बकाया राशि के लिए उतारे 10 ट्रांसफार्मर
वहीं, महिला के विरोध करने पर आरोपी हेड कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट कर दी. मारपीट और महिला के शोर मचाने पर खेत में शौच कर रही उसकी जेठानी मौके पर पहुंच गई. जिसे देखकर आरोपी भाग गया. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया.
पीड़ित महिला ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बजाय आरोपी पक्ष के साथ मिलकर राजीनामा का दबाव बना रही है. महिला ने जिला कलेक्टर के मामले की तफ्तीश बदलवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.