ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव करके भागे बजरी माफिया, देखें Live Video - Gravel mafia Dholpur news

प्रदेश में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे है. आलम ये है कि अब वो पुलिस का सामना भी बेखौफ होकर कर रहे है. ऐसी ही एक वारदात धौलपुर में शुक्रवार सुबह देखने को मिली, जहां बजरी माफिया पुलिस पर पथराव और फायरिंग करते हुए भाग गए.

mafiya attack in dholpur , धौलपुर की खबर , राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan news
बजरी माफिया ने दिनदहाड़े वृद्धा पर चढ़ाया ट्रैक्टर
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 1:19 PM IST

धौलपुर. जिले में बदमाश और बजरी माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिससे आमजन में भारी भय और आक्रोश व्याप्त है. ताजा मामला शुक्रवार का है. शहर के कोतवाली थाना इलाके की पटपरा सड़क मार्ग पर वीना गोयल हॉस्पिटल के पास एक बजरी माफिया ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक मकान में घुसा दिया. घर के सामने खड़ी वृद्ध महिला ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गई. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

बजरी माफिया ने दिनदहाड़े वृद्धा पर चढ़ाया ट्रैक्टर

जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर ले जाने का प्रयास करने लगी, उसी दौरान दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 12 से अधिक बजरी माफिया पत्थरों और हथियारों से लैस होकर आ गए. जिन्होंने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी पथराव शुरू कर दिया. फायरिंग और पथराव को देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सड़क मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर हालातों पर काबू पाया, तब जाकर बजरी माफियाओं को खदेड़ा गया.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कानून का नहीं बल्कि बजरी माफियाओं का राज: भाजपा

जिले में एक बार फिर से बजरी, बंदूक, बागी, बदमाश और बदहाली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली और गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होना शुरू हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बजरी माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कोतवाली थाने में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बजरी माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है.

धौलपुर. जिले में बदमाश और बजरी माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिससे आमजन में भारी भय और आक्रोश व्याप्त है. ताजा मामला शुक्रवार का है. शहर के कोतवाली थाना इलाके की पटपरा सड़क मार्ग पर वीना गोयल हॉस्पिटल के पास एक बजरी माफिया ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक मकान में घुसा दिया. घर के सामने खड़ी वृद्ध महिला ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गई. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

बजरी माफिया ने दिनदहाड़े वृद्धा पर चढ़ाया ट्रैक्टर

जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर ले जाने का प्रयास करने लगी, उसी दौरान दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 12 से अधिक बजरी माफिया पत्थरों और हथियारों से लैस होकर आ गए. जिन्होंने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी पथराव शुरू कर दिया. फायरिंग और पथराव को देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सड़क मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर हालातों पर काबू पाया, तब जाकर बजरी माफियाओं को खदेड़ा गया.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कानून का नहीं बल्कि बजरी माफियाओं का राज: भाजपा

जिले में एक बार फिर से बजरी, बंदूक, बागी, बदमाश और बदहाली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली और गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होना शुरू हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बजरी माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कोतवाली थाने में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बजरी माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.