धौलपुर. जिले में बदमाश और बजरी माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिससे आमजन में भारी भय और आक्रोश व्याप्त है. ताजा मामला शुक्रवार का है. शहर के कोतवाली थाना इलाके की पटपरा सड़क मार्ग पर वीना गोयल हॉस्पिटल के पास एक बजरी माफिया ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक मकान में घुसा दिया. घर के सामने खड़ी वृद्ध महिला ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गई. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर ले जाने का प्रयास करने लगी, उसी दौरान दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 12 से अधिक बजरी माफिया पत्थरों और हथियारों से लैस होकर आ गए. जिन्होंने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी पथराव शुरू कर दिया. फायरिंग और पथराव को देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सड़क मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर हालातों पर काबू पाया, तब जाकर बजरी माफियाओं को खदेड़ा गया.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में कानून का नहीं बल्कि बजरी माफियाओं का राज: भाजपा
जिले में एक बार फिर से बजरी, बंदूक, बागी, बदमाश और बदहाली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली और गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होना शुरू हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बजरी माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कोतवाली थाने में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बजरी माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है.