धौलपुर. बजरी माफियाओं की पुलिस पर फायरिंग में जवानों ने घेराबंदी देकर तीन कुख्यात बजरी माफियाओं को दबोच लिया. साथ ही उनके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा के साथ चार जिंदा कारतूस और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया है. बजरी माफियाओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
मामला सदर थाना इलाके की पचगांव चौकी का है, जहां संपूर्ण लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी कराई गई थी. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया, नाकाबंदी के दौरान भरतपुर की तरफ से बजरी माफियाओं का काफिला ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली कर वापस लौट रहा था. जब पुलिस टीम ने वैरिगेटस लगाकर रोकने का प्रयास किया तो बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हुए मौके पर मौजूद पुलिस के जवान योगेश तिवारी ने अदम्य साहस का परिचय दिया. अपनी राइफल से बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर में गोली मारी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली चलने में असमर्थ हो गए.
यह भी पढ़ें: अवैध बजरी खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई , जेसीबी और तीन डंपर गाड़ियों को किया जब्त
पुलिसकर्मी योगेश तिवारी के साहस को देख अन्य पुलिसकर्मी भी सहयोग के लिए टूट पड़े. पुलिस टीम ने खेतों में भागकर तीन बजरी माफियाओं को घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया, बजरी माफिया कल्ला पुत्र दूल्हे राम गुर्जर निवासी मोरोली के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कुख्यात बजरी माफिया के दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है. एसपी ने बताया, आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने के साथ आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं का दुस्साहस, साइड न देने पर टेंपो चालक को मारी गोली
उन्होंने बताया, गिरफ्तार शुदा बजरी माफियाओं से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे बजरी तस्करी के महत्वपूर्ण ठिकानों की जानकारी पुलिस को मिलेगी. उन्होंने बताया, बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.