ETV Bharat / state

बजरी माफिया बेखौफ: पथराव और फायरिंग की बात को धौलपुर जिला कलेक्टर ने नकारा, कहा जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार - बजरी माफिया बेखौफ

जिला कलेक्टर द्वारा पुलिस को सुपुर्द किये बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लाठी-डंडों से लैस होकर आए ग्रामीणों ने डरा धमका कर पुलिस से छुड़ा ले गए थे. मामले को लेकर पथराव और फायरिंग से जिला प्रशासन और किसी भी अधिकारी और कर्मचारी पर हमला होने जैसी बात को जिला कलेक्टर ने नकार दिया है.

Gravel Mafia Bekhauf, बजरी माफिया बेखौफ
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 9:28 PM IST

धौलपुर. बेखौफ बजरी माफियाओं ने शनिवार को जिला कलक्टर की कार पर पथराव कर जानलेवा हमला किया था. बजरी माफिया के लोगों ने इस दौरान कलक्टर की कार पर देसी कट्टे से फायर भी बात सामने आई थी. मामले को लेकर जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने बताया कि बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन बड़ापुरा गांव में गया था. जहां पर कई परिवारों का अवलोकन कर हालातों का जायजा लिया था. बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की बिजली, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था. इस दौरान पुलिस को सामने चंबल नदी की बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दिया था.

पथराव और फायरिंग की बात को धौलपुर जिला कलेक्टर ने नकारा

कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोग वहां पर बैठे हुए थे और प्रशासन के साथ पुलिस भी मौजूद थी. प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. उसके बाद प्रशासन की टीम दूसरी ग्राम पंचायत में चारा वितरण कराने के लिए रवाना हो गई. नेहा गिरी ने कहा कि बाढ़ आपदा परिवारों का जायजा लेते समय मुझे सूचना मिली थी कि जिस बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली और लोगों को पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाठी-डंडों से लैस होकर आए ग्रामीणों ने डरा धमका कर पुलिस से ट्रैक्टर ट्रॉली और आरोपियों को छुड़ा कर ले गए

घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन को वायरलेस सेट द्वारा सूचित किया गया था. पीसीआर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भी घटना से अवगत करा दिया था. आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले में कार्रवाई पुलिस और प्रशासन के सहयोग से की जाएगी. अवैध खनन रोकने का अभियान समय-समय पर प्रशासन द्वारा चलाया जाता है. यह कार्रवाई अवैध बजरी खनन अभियान के तहत नहीं की गई थी. प्रशासन बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा था, उसी दौरान प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया था. इस लिहाज से कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक था, इस मामले में नियम के तहत ही सारी कार्रवाई की गई है.

वहीं मामले को लेकर पथराव और फायरिंग, हमले से जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी पर हमला होने की बात जिला कलेक्टर नकार दी है. कलेक्टर ने बजरी परिवहन करने वाले लोगों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का भी खंडन कर दिया है. मामले की तहसीलदार ने रिपोर्ट पेश कर दी है.

मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुझे जिला कलेक्टर ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था. वर्तमान में पूरे घटनाक्रम में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इस मामले में एक आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बड़ापुरा मोरोली को चिन्हित किया गया है. पुलिस का यही प्रयास है कि जो ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा कर ले गए हैं उसको जप्त किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 323 और 341 में मामला दर्ज किया जा रहा है. घटना में फिलहाल एक आदमी को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों ने भीड़ के रूप में आकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर घटना के रूप में अंजाम दिया है. उनको शीघ्र ही नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. आगे आने वाले समय में पुलिस की तरफ से सभी विभागों को साथ लेकर बजरी परिवहन तथा खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा.

धौलपुर. बेखौफ बजरी माफियाओं ने शनिवार को जिला कलक्टर की कार पर पथराव कर जानलेवा हमला किया था. बजरी माफिया के लोगों ने इस दौरान कलक्टर की कार पर देसी कट्टे से फायर भी बात सामने आई थी. मामले को लेकर जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने बताया कि बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन बड़ापुरा गांव में गया था. जहां पर कई परिवारों का अवलोकन कर हालातों का जायजा लिया था. बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की बिजली, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था. इस दौरान पुलिस को सामने चंबल नदी की बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दिया था.

पथराव और फायरिंग की बात को धौलपुर जिला कलेक्टर ने नकारा

कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोग वहां पर बैठे हुए थे और प्रशासन के साथ पुलिस भी मौजूद थी. प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. उसके बाद प्रशासन की टीम दूसरी ग्राम पंचायत में चारा वितरण कराने के लिए रवाना हो गई. नेहा गिरी ने कहा कि बाढ़ आपदा परिवारों का जायजा लेते समय मुझे सूचना मिली थी कि जिस बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली और लोगों को पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाठी-डंडों से लैस होकर आए ग्रामीणों ने डरा धमका कर पुलिस से ट्रैक्टर ट्रॉली और आरोपियों को छुड़ा कर ले गए

घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन को वायरलेस सेट द्वारा सूचित किया गया था. पीसीआर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भी घटना से अवगत करा दिया था. आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले में कार्रवाई पुलिस और प्रशासन के सहयोग से की जाएगी. अवैध खनन रोकने का अभियान समय-समय पर प्रशासन द्वारा चलाया जाता है. यह कार्रवाई अवैध बजरी खनन अभियान के तहत नहीं की गई थी. प्रशासन बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा था, उसी दौरान प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया था. इस लिहाज से कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक था, इस मामले में नियम के तहत ही सारी कार्रवाई की गई है.

वहीं मामले को लेकर पथराव और फायरिंग, हमले से जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी पर हमला होने की बात जिला कलेक्टर नकार दी है. कलेक्टर ने बजरी परिवहन करने वाले लोगों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का भी खंडन कर दिया है. मामले की तहसीलदार ने रिपोर्ट पेश कर दी है.

मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुझे जिला कलेक्टर ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था. वर्तमान में पूरे घटनाक्रम में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इस मामले में एक आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बड़ापुरा मोरोली को चिन्हित किया गया है. पुलिस का यही प्रयास है कि जो ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा कर ले गए हैं उसको जप्त किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 323 और 341 में मामला दर्ज किया जा रहा है. घटना में फिलहाल एक आदमी को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों ने भीड़ के रूप में आकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर घटना के रूप में अंजाम दिया है. उनको शीघ्र ही नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. आगे आने वाले समय में पुलिस की तरफ से सभी विभागों को साथ लेकर बजरी परिवहन तथा खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा.

Intro:जिला कलक्टर द्वारा सुपुर्द किये बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए बजरी परिवहन करने वाले।  

ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाठी-डंडों से लैस होकर आए भर कर आये ग्रामीणों ने डरा-धमका कर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं आरोपियों को ले गए छुड़ा कर.

धौलपुर जिले के बड़ापुरा गांव में जिला कलेक्टर नेहा गिरी बाढ़ पीड़ितों के हाल जानकर जब वापस लौटते समय बजरी परिवहन करने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली मिल गया.जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने पुलिस इमदाद बुलाकर बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। उसके बाद गांव मौरोली निवासी ग्रामीण लाठी-डंडो से लैस होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पुलिस के पास पहुंच गए और बल पूर्वक ट्रैक्टर ट्रॉली और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों को छुड़ा कर ले गए.वारदात की खबर जिले भर में सुर्खी बनकर फैल गई। जिला कलक्टर पर फायरिंग और पथराव की सूचना से जिले भर में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी दौड़कर मौके पर पहुंचने लगे। पुलिस ने गांव मौरोली और बड़ापुरा पहुंचकर आरोपियों को चिन्हित कर तलाश किया है। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर हैं।




Body:जिला कलक्टर नेहा गिरी ने बताया कि बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन बड़ापुरा गांव में गया था। जहां पर कई परिवारों का अवलोकन कर हालातों का जायजा लिया था। बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की बिजली,पानी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था। इसी क्रम में पूरा प्रशासन बाढ़ पीड़ित एक अन्य घर में गया हुआ था। उस घर के सामने चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दिया था। कुछ लोग वहां पर बैठे हुए थे और प्रशासन के साथ पुलिस भी मौजूद थी। प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। उसके बाद प्रशासन की टीम दूसरी ग्राम पंचायत में चारा वितरण कराने के लिए रवाना हो गई। बाढ़ आपदा परिवारों का जायजा लेते समय मुझे सूचना मिली थी कि जिस बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली और लोगों को पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया था तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाठी-डंडों से लैस होकर आए ग्रामीणों ने डरा धमका कर पुलिस बल पूर्वक ट्रैक्टर ट्रॉली और आरोपियों को छुड़ा कर ले गए। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन को वायरलेस सेट द्वारा सूचित किया गया था। पीसीआर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भी घटना से अवगत करा दिया था। आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को बोल दिया गया है। पूरे मामले में कार्रवाई पुलिस और प्रशासन के सहयोग से की जाएगी। अवैध खनन रोकने का अभियान समय-समय पर प्रशासन द्वारा चलाया जाता है। यह कार्रवाई अवैध बजरी खनन अभियान के तहत नहीं की गई थी। प्रशासन बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा था,उसी दौरान प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया था। इस लिहाज से कानूनी कार्यवाही करना आवश्यक था। इस मामले में नियम के तहत ही सारी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने पथराव और फायरिंग एवं हमले की बात पर कहा कि यह बात बिल्कुल निराधार है। जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी पर हमला नहीं हुआ है। जब ट्रैक्टर-ट्रॉली को प्रशासन और पुलिस ने पकड़ लिया तो वहीं के ग्रामीण बलपूर्वक लाठी-डंडों द्वारा डरा धमकाकर छुड़ा कर ले गए। कलेक्टर ने बजरी का परिवहन करने वाले लोगों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का भी खंडन कर दिया। मामले की तहसीलदार ने रिपोर्ट पेश कर दी है। चूँकि ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस के सुपुर्द किया था तो अब मामला पुलिस के द्वारा दर्ज कराया जाएगा।
मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुझे जिला कलेक्टर ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। वर्तमान में पूरे घटनाक्रम में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस मामले में एक आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बड़ापुरा मोरोली को चिन्हित किया गया है। पुलिस का यही प्रयास है कि जो ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा कर ले गए हैं। उसको जप्त किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ धारा 332,353,323 और 341 में मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना में फिलहाल एक आदमी को नामजद किया गया है।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों ने भीड़ के रूप में आकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर घटना के रूप में अंजाम दिया है। उनको शीघ्र ही नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। आगे आने वाले समय में पुलिस की तरफ से सभी विभागों को साथ लेकर बजरी परिवहन तथा खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।
Byte - 1,नेहा गिरी,कलक्टर धौलपुर
Byte - 2,मृदुल कच्छावा,जिला पुलिस अधीक्षक   
Report
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.