धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर प्रदेश सीमा के कैथरी बॉर्डर पर बजरी माफियाओं के पुलिस पर हमले के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने फायरिंग के बाद नाकाबंदी को और कड़ा कर दिया है. सीमा बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं पुलिस बल तैनात किया है. बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश के सीमा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 4 बजे एनएच 123 पर कैथरी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से आरएसी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि, आरएसी के जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए.
पुलिस के वजूद पर हमला होने के बाद सीमा बॉर्डर पर नाकाबंदी को सघन कर दिया गया है. नाकाबंदी के लिए डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं पुलिस बल भारी तादाद में तैनात किया गया है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया बजरी माफियाओं ने फिर से एक बार पुलिस पर हमला किया है. नाकाबंदी के दौरान आरएसी के जवान की जांघ में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया आरोपित बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस लगातार बजरी माफियाओं पर पैनी नजर रख रही है. आरोपित बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.