ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता

जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर प्रदेश सीमा के कैथरी बॉर्डर पर बजरी माफियाओं के पुलिस पर हमले के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने फायरिंग के बाद नाकाबंदी को और कड़ा कर दिया है. सीमा बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं पुलिस बल तैनात किया है.

dholpur gravel mafia, dholpur crime news
धौलपुर में पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 12:50 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर प्रदेश सीमा के कैथरी बॉर्डर पर बजरी माफियाओं के पुलिस पर हमले के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने फायरिंग के बाद नाकाबंदी को और कड़ा कर दिया है. सीमा बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं पुलिस बल तैनात किया है. बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश के सीमा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

धौलपुर में पुलिस पर हमले के बाद नाकेबंदी पर बढ़ाई सुरक्षा

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 4 बजे एनएच 123 पर कैथरी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से आरएसी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि, आरएसी के जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए.

dholpur gravel mafia, dholpur crime news
नाकाबंदी पर वाहनों की सघन जांच करती पुलिस

पढ़ें: धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, NH-123 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, गोली लगने से आरएसी का जवान घायल

पुलिस के वजूद पर हमला होने के बाद सीमा बॉर्डर पर नाकाबंदी को सघन कर दिया गया है. नाकाबंदी के लिए डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं पुलिस बल भारी तादाद में तैनात किया गया है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया बजरी माफियाओं ने फिर से एक बार पुलिस पर हमला किया है. नाकाबंदी के दौरान आरएसी के जवान की जांघ में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया आरोपित बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस लगातार बजरी माफियाओं पर पैनी नजर रख रही है. आरोपित बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर प्रदेश सीमा के कैथरी बॉर्डर पर बजरी माफियाओं के पुलिस पर हमले के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने फायरिंग के बाद नाकाबंदी को और कड़ा कर दिया है. सीमा बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं पुलिस बल तैनात किया है. बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश के सीमा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

धौलपुर में पुलिस पर हमले के बाद नाकेबंदी पर बढ़ाई सुरक्षा

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 4 बजे एनएच 123 पर कैथरी बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से आरएसी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि, आरएसी के जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए.

dholpur gravel mafia, dholpur crime news
नाकाबंदी पर वाहनों की सघन जांच करती पुलिस

पढ़ें: धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, NH-123 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, गोली लगने से आरएसी का जवान घायल

पुलिस के वजूद पर हमला होने के बाद सीमा बॉर्डर पर नाकाबंदी को सघन कर दिया गया है. नाकाबंदी के लिए डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं पुलिस बल भारी तादाद में तैनात किया गया है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया बजरी माफियाओं ने फिर से एक बार पुलिस पर हमला किया है. नाकाबंदी के दौरान आरएसी के जवान की जांघ में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया आरोपित बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस लगातार बजरी माफियाओं पर पैनी नजर रख रही है. आरोपित बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.