ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस पर हमला करने वाले 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार...

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित है. पुलिस टीम पर 25 जनवरी 2020 को बजरी माफिया ने हमला किया था, जिसमें एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया था.

3 बजरी माफिया गिरफ्तार, 3 gravel mafia arrested
पांच-पांच हजार के 3 इनामी बजरी माफिया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 12:05 PM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले पांच-पांच हजार के इनामी तीन बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है.

इनामी बजरी माफिया गिरफ्तार

दरअसल, आरोपियों ने सैपऊ कस्बे के बिजली घर के पास पुलिस टीम पर 25 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन के रोकथाम के दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों और हथियारों से जानलेवा हमला किया था. जिसमें थाने का एएसआई राजेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर नामजद अभियोग दर्ज किया था, जिन्हें पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः धौलपुर पहुंचे SMS के डॉक्टर रामकेश परमार, Corona को लेकर दिए Tips

थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कस्बे के बिजली घर के पास सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी का अनाधिकृत तरीके से स्टॉक किया जा रहा था. पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर रेत जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठ 6 से अधिक बजरी माफिया पहुंच गए. जिन्होंने कार्रवाई कर रही पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की ओर से किए गए जानलेवा हमले में पुलिस थाने का एएसआई राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वारदात को अंजाम देकर बजरी माफिया फरार हो गए.

पढ़ेंः डकैत जगन गुर्जर की पत्नी कोमेश गुर्जर गिरफ्तार, भतीजे जंडेल गुर्जर से कराई थी हत्या

प्रकरण में पुलिस ने बजरी माफिया को चिन्हित कर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था. धौलपुर पुलिस की तरफ से आरोपी बजरी माफिया पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर आरोपी पवन, घंटी उर्फ हड्डी और रामब्रिज निवासी चौकी पुरा मोरोली को थाना इलाके के बसई नवाब मार्ग के पास से गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले पांच-पांच हजार के इनामी तीन बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है.

इनामी बजरी माफिया गिरफ्तार

दरअसल, आरोपियों ने सैपऊ कस्बे के बिजली घर के पास पुलिस टीम पर 25 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन के रोकथाम के दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों और हथियारों से जानलेवा हमला किया था. जिसमें थाने का एएसआई राजेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर नामजद अभियोग दर्ज किया था, जिन्हें पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः धौलपुर पहुंचे SMS के डॉक्टर रामकेश परमार, Corona को लेकर दिए Tips

थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कस्बे के बिजली घर के पास सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी का अनाधिकृत तरीके से स्टॉक किया जा रहा था. पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर रेत जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठ 6 से अधिक बजरी माफिया पहुंच गए. जिन्होंने कार्रवाई कर रही पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की ओर से किए गए जानलेवा हमले में पुलिस थाने का एएसआई राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वारदात को अंजाम देकर बजरी माफिया फरार हो गए.

पढ़ेंः डकैत जगन गुर्जर की पत्नी कोमेश गुर्जर गिरफ्तार, भतीजे जंडेल गुर्जर से कराई थी हत्या

प्रकरण में पुलिस ने बजरी माफिया को चिन्हित कर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था. धौलपुर पुलिस की तरफ से आरोपी बजरी माफिया पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर आरोपी पवन, घंटी उर्फ हड्डी और रामब्रिज निवासी चौकी पुरा मोरोली को थाना इलाके के बसई नवाब मार्ग के पास से गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.