धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के NH-123 पर ओढेला गांव के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक नीचे दब गया. इसी दौरान ट्रैक्टर और ट्रॉली में भयानक आग लग गई. जिससे चालक जिंदा जल गया.
गुरुवार की रात प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन कर करीब तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों का काफिला NH 123 पर भरतपुर की तरफ जा रहा था. ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहे थे. ओढेला गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसके नीचे ट्रैक्टर चालक 25 वर्षीय शिशुपाल गुर्जर निवासी भुवनीपुरा, जिला आगरा, हाल निवास मोरोली धौलपुर दब गया. वाहन के पलटते ही आग लग गई. ट्रैक्टर की डीजल की टंकी से रिसाव होने पर आग ने बड़ा रूप ले लिया. पल भर में ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों आप की चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें. भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी लेकिन दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले ही चालक जिंदा जल गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
बताया जा रहा है युवक अपनी बहन की ससुराल मोरोली गांव रहकर बजरी परिवहन का काम करता था. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.