ETV Bharat / state

धौलपुर में बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला, नाजुक हालत में आगरा रेफर

कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे के मनिया सड़क मार्ग पर बेलगाम बजरी माफिया ने 22 वर्षीय बाइक सवार युवक को कुचल दिया. ट्रैक्टर के अगले पहिए बाइकसवार के ऊपर से निकल गए. घायल को परिजन आगरा लेकर गए हैं जहां उसका इलाज चल रहा है.

bike rider injured seriously, धौलपुर में हादसा
बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:59 PM IST

धौलपुर. जिले में बजरी माफिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के हाईवे एवं सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे बजरी माफिया आमजन की जान पर भारी पड़ रहे हैं. गुरुवार दोपहर को कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे के मनिया सड़क मार्ग पर बेलगाम बजरी माफिया ने 22 वर्षीय बाइक सवार युवक को कुचल दिया. ट्रैक्टर के अगले पहिए बाइकसवार के ऊपर से निकल गए. दुर्घटना के बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गया.

बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला

हादसा देख स्थानीय कस्बे वासी भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घायल युवक को निकाला और घटना की सूचना स्थानीय बसई नवाब पुलिस चौकी को दी. सीओ विजय कुमार कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह एवं चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने पहुंचवाया. घायल युवक को परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है. घटना से कस्बा वासियों में भारी आक्रोश है. बजरी परिवहन रोकने में पुलिस एवं प्रशासन बौना साबित हो रहा है जिससे पुलिस एवं प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है.

पढ़े: जैसलमेर: हाईटेंशन तारों से गोडावण को बचाने के लिए लगाए जा रहे 1842 बर्ड डायवर्टर

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय दीपक पुत्र नरेंद्र निवासी फतेहपुर सीकरी, जिला आगरा, हाल निवास बसई नवाब कस्बा बाइक द्वारा मनिया सड़क मार्ग पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था. लेकिन मनिया की तरफ से तेज रफ्तार में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों का काफिला आ रहा था. बाइक सवार युवक जैसे ही पेट्रोल पंप से पूर्व मोड़ पर पहुंचा तो एक ट्रैक्टर बाइकसवार के ऊपर चढ़ गया. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़े: बाड़मेर: 2 महीने से नाबालिग लापता, परिजनों ने पाकिस्तान चले जाने की जताई आशंका

उधर, दुर्घटना के बाद भीड़ आती देख चालक मौके से भाग निकला. दुर्घटना के बाद कस्बावासी जुटे और परिजनों को सूचना दी. युवक के परिजन एवं ग्रामीणों ने घायल युवक को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की स्थिति बिगड़ती देख परिजन आगरा ले गए. आगरा के निजी अस्पताल में युवक का उपचार हो रहा है.

उधर, घटनास्थल पर सीओ विजय कुमार कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह एवं चौकी पुलिस टीम पहुंच गई. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइक को जप्त कर थाने पहुंचा दिया है. आरोपित बजरी माफिया के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना से कस्बे वासियों में भारी आक्रोश है. बेलगाम बजरी माफिया पुलिस एवं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं. बीते 3 जनवरी 2021 को हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास एक बजरी माफिया ने बाइक सवार पुरुष और महिला को टक्कर मारी थी. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हुई थी. मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि

धौलपुर. जिले में बजरी माफिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के हाईवे एवं सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे बजरी माफिया आमजन की जान पर भारी पड़ रहे हैं. गुरुवार दोपहर को कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे के मनिया सड़क मार्ग पर बेलगाम बजरी माफिया ने 22 वर्षीय बाइक सवार युवक को कुचल दिया. ट्रैक्टर के अगले पहिए बाइकसवार के ऊपर से निकल गए. दुर्घटना के बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गया.

बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला

हादसा देख स्थानीय कस्बे वासी भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घायल युवक को निकाला और घटना की सूचना स्थानीय बसई नवाब पुलिस चौकी को दी. सीओ विजय कुमार कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह एवं चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने पहुंचवाया. घायल युवक को परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है. घटना से कस्बा वासियों में भारी आक्रोश है. बजरी परिवहन रोकने में पुलिस एवं प्रशासन बौना साबित हो रहा है जिससे पुलिस एवं प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है.

पढ़े: जैसलमेर: हाईटेंशन तारों से गोडावण को बचाने के लिए लगाए जा रहे 1842 बर्ड डायवर्टर

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय दीपक पुत्र नरेंद्र निवासी फतेहपुर सीकरी, जिला आगरा, हाल निवास बसई नवाब कस्बा बाइक द्वारा मनिया सड़क मार्ग पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था. लेकिन मनिया की तरफ से तेज रफ्तार में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों का काफिला आ रहा था. बाइक सवार युवक जैसे ही पेट्रोल पंप से पूर्व मोड़ पर पहुंचा तो एक ट्रैक्टर बाइकसवार के ऊपर चढ़ गया. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़े: बाड़मेर: 2 महीने से नाबालिग लापता, परिजनों ने पाकिस्तान चले जाने की जताई आशंका

उधर, दुर्घटना के बाद भीड़ आती देख चालक मौके से भाग निकला. दुर्घटना के बाद कस्बावासी जुटे और परिजनों को सूचना दी. युवक के परिजन एवं ग्रामीणों ने घायल युवक को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की स्थिति बिगड़ती देख परिजन आगरा ले गए. आगरा के निजी अस्पताल में युवक का उपचार हो रहा है.

उधर, घटनास्थल पर सीओ विजय कुमार कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह एवं चौकी पुलिस टीम पहुंच गई. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बाइक को जप्त कर थाने पहुंचा दिया है. आरोपित बजरी माफिया के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना से कस्बे वासियों में भारी आक्रोश है. बेलगाम बजरी माफिया पुलिस एवं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं. बीते 3 जनवरी 2021 को हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास एक बजरी माफिया ने बाइक सवार पुरुष और महिला को टक्कर मारी थी. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हुई थी. मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.