धौलपुर. जिले में अब मनचलों और मवालियों से निपटने के लिए बेटियों और महिलाओं को फौलाद बनाया जाएगा. नए साल 2020 में बुधवार से जिला मुख्यालय स्थिति पुलिस लाइन पर पुलिस ने नवाचार की शुरुआत की है. पुलिस का मास्टर महिला शक्ति दल बेटियों और महिलाओं को आत्म रक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देगा.
वहीं महिला शक्ति दल सादा वर्दी में घूमकर स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर बेटियों पर तंज कसने और छेड़छाड़ करने वाले मनचलों से सख्ती से पेश आएगी. महिलाओं और बेटियों को समाज में आत्म निर्भर और सबल बनाने के पुलिस लाइन पर महिला शक्ति आत्म रक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा रहे.
ये पढ़ेंः लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा रद्द, 55 हजार परीक्षार्थियों को लगा झटका
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि प्रदेश सरकार और जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में महिला शक्ति आत्म रक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया है. राज्य सरकार और पुलिस की मंशा है कि समाज में बेटियों और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जाए. महिलाओं और बेटियों के विश्वास को समाज में भय मुक्त किया जाएगा. जिसके लिए महिला शक्ति आत्म रक्षा केंद्र की शुरुआत नए बर्ष से की गई है.
पुलिस लाइन पर महिला मास्टर एक्सपर्ट टीम द्वारा 13 साल से अधिक आयु वाली बेटियों और महिलाओं को बिशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के अंर्तगत महिलाओं और बेटियों को आपातकालीन परिस्थिति और मुसीबत के समय मुकावला करने के तरीके सिखाये जायेंगे. जिससे बेटियों और महिलाएं समाज में मनचलों और मवालियों से मजबूती से मुकावला कर सके.
ये पढ़ेंः जयपुर: महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू, महिलाओं को मिलेगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
एसपी ने बताया कि महिला शक्ति दल की महिलाएं सादा वर्दी में शहर और कस्बों के भृमण पर रहेंगी. महिला शक्ति दल खासकर स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटरों पर निगरानी रखेगा. जहां बच्चियों के साथ कोई भी छेड़छाड़ और तंज कसने वाला पाया जाएगा. उसके साथ सख्ती से महिला शक्ति दल मुकावला करेगा. इस अवसर पर पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में महिला शक्ति दल की टीम ने आपातकालीन परिस्थिति मुकाबला करने के हुनर भी दिखाए. जिनकी सभी अतिथितों और लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.