चूरू. जिले में गैंगरेप की शिकार विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है. पीड़िता का कहना है कि वह 4 महीने से न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला है. फरवरी महीने में मामला दर्ज होने के बावजूद तीनों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस ने तफ्तीश के नाम पर खानापूर्ति करते हुए मामले में एफआर लगा दी है.
पीड़िता सोमवार को फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. लेकिन, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिलने पर उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है. पीड़िता का कहना है की आरोपी यदि 3 दिन में गिरफ्तार नहीं होते हैं तो 3 दिन बाद वह आत्मदाह करेगी. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल में मांगीलाल नाम के शख्स ने उसे घर में अकेले पाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी. उसके बाद बार-बार परेशान किए जाने पर वह अपने पीहर चली गई. जहां भी मांगीलाल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और अपने दोस्त सीताराम और कालू ढाका के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया.
फिर सीकर जिले के रूल्याणी गांव ले जाकर उसे बंधक बनाकर 3 महीनों तक दुष्कर्म किया. इस संबंध में उसने भानीपुरा थाने में फरवरी 2019 में मामला दर्ज करवाया. लेकिन, आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई. पीड़िता को आरोपियों ने जान से मारने तक की धमकी दी है.