धौलपुर. जिले के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर सोमवार को गंगा दशहरा के मौके पर मेले का आयोजन नहीं हो सका. लॉकडाउन 5 के कारण सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक रोक लगाई गई थी. भारी तादात में मचकुंड परिसर पर पुलिस बल तैनात किया गया था. शहर के कुछ श्रद्धालु तीर्थराज मचकुंड पर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समझाइश कर घर भेज दिया. मंदिर महंत की तरफ से घरों में ही श्रद्धा पूर्वक गंगा का पर्व मनाने की अपील की गई है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार तीर्थराज मचकुंड पर लगने वाला 1 दिवसीय मेला नहीं लग सका. सरकार और जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इस पर रोक लगाई है. धार्मिक स्थलों पर भीड़ जमा नहीं होने के लिए सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी. जिसे लेकर स्थानीय जिला प्रशासन ने मेले पर रोक लगा दी. मंदिर महंत कृष्णदास ने बताया कि शहर के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर हर वर्ष लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण सरकार ने भीड़भाड़ वाले स्थलों पर रोक लगाई है.
पढ़ेंः Exclusive: टिड्डी को लेकर दुनिया वो ही भूल कर रही है, जो Corona को लेकर की थी : मंत्री हरीश चौधरी
हर वर्ष ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर लक्खी मेले का आयोजन किया जाता था. सरोवर में लाखों की तादाद में भक्त और श्रद्धालु डुबकी लगाते थे. श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना और दान पुण्य किए जाते थे, लेकिन कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसके लिए रोक लगाई गई है. मचकुंड स्थल पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर पर पहुंच रहे हैं, जिन्हें समझाइश कर घर भेजा जा रहा है.