बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गब्बर गैंग के दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के गांव सूरौंठी के जंगलों में कई गई है. पुलिस बदमाशों से उनके सदस्यों और गैंग के मुखिया तथा अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
कंचनपुर थानाधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि 3 जनवरी 2019 को पुरानी रंजिश के चलते गब्बर दादा गैंग के सदस्य गब्बर, रहीस, डब्लू , सोनू पुत्रगण मानसिंह गुर्जर व दीमान,रघुवर पुत्रगण भरत सिंह गुर्जर एवं गंभीर, राजवीर, राधाचरण, जज्जोधन पुत्रगण दीमान सिंह गुर्जर निवासीगण छिंगा का अड्डा अतिराज पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर ने देशराज, देवेंद्र पुत्रगण बचन सिंह गुर्जर व सोनू पुत्र रामवीर गुर्जर निवासी अतिराज पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर पर हथियारों ताबड़ तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में देशराज की गोली लगने से मृत्यु हो गई व देवेंद्र और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ेंः 62 साल के बुजुर्ग दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कंचनपुर थाना पर नाम दर्ज मामला दर्ज कराया था. सभी आरोपी तभी से फरार चल रहे थे. इस पर जिला पुलिस कार्यालय धौलपुर से आरोपी डब्लू गुर्जर व जज्जोधन गुर्जर पर पांच-पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. उधर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में धौलपुर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान चला रखा था.
इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व और वृत्ताधिकारी वासुदेव सिंह के सुपरविजन में थाना कंचनपुर ने फरार चल रहे आरोपी बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने इस कार्रवाई में गब्बर दादा गैंग के सक्रिय सदस्य डब्लू पुत्र मानसिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष के साथ जज्जोधन पुत्र दीमान सिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासीगण छिंगा का अड्डा अतिराज पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को मुखबिर की सूचना पर गांव सूरौंठी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः भीलवाड़ा शर्मसारः खेत में अकेला पाकर नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या
गिरफ्तारी करने में टीम कंचनपुर थानाधिकारी हरिसिंह मीणा, हेड कांस्टेबल राम नरेश मीणा, कांस्टेबल बहादुर सिंह के साथ चालक कांस्टेबल नरेश ने बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर दोनों ईनामी बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक अवैध देशी कट्टा व एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों ईनामी बदमाश आरोपियों से गब्बर दादा गैंग के मुखिया व अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जिन्हें एसीजेएम-2 न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिसके बाद वारदातों को लेकर पूछताछ की जाएगी.