ETV Bharat / state

धौलपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - fraud gang was disclosed

धौलपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने माह भर पहले एक पीड़ित से 8 लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे थे. शिकायत पर धौलपुर की मनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Four accused arrested for cheating on railway jobs
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:06 PM IST

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया. पुलिस ने एक महिला समेत चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक पीड़ित से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी की थी. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि थाना इलाके के मांगरोल गांव निवासी अंकित पचौरी (27) पुत्र राम रूप पचौरी ने 19 अगस्त 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए अभियोग में पीड़ित ने बताया कि 48 वर्षीय अनीता शर्मा उर्फ आशा पत्नी कैलाश चंद निवासी सुंदरपुर थाना इलाका, दिहोली कैलाश चंद (53) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सुंदरपुर थाना इलाका दिहोली पीड़ित के पास आए थे. उन्होंने पीड़ित के परिजनों से बात कर रेलवे में ग्रुप सी में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त

आरोपियों ने रेलवे के बड़े अधिकारियों से अच्छी सांठगांठ होने के नाम पर उनसे 8 लाख रुपए लिए थे. उसके बाद दोनों आरोपी पीड़ित को कोलकाता ले गए. वहां पर श्याम तिवारी, राकेश शर्मा व वाल्मिक कुशवाहा से मुलाकात कराई. यह तीनों लोग उसे कोलकाता में परीक्षा दिलाने भी ले गए जहां आरोपियों ने फर्जी तरीके से पेपर भी करवाया. उसके बाद मेडिकल भी कराया गया. मेडिकल के बाद आरोपियों ने रेलवे में नौकरी पक्की होने का आश्वासन देकर उन्हें घर भेज दिया.

उसके बाद पीड़ित नौकरी के कॉल लेटर के इंतजार में बैठा था. लेकिन रेलवे का रिजल्ट आने पर जब नौकरी में अपना नाम नहीं पाया तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित ने चारों आरोपियों के खिलाफ मनिया थाना पुलिस के समक्ष नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में गहनता से अनुसंधान कर ठग गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया. पुलिस ने एक महिला समेत चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक पीड़ित से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी की थी. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि थाना इलाके के मांगरोल गांव निवासी अंकित पचौरी (27) पुत्र राम रूप पचौरी ने 19 अगस्त 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए अभियोग में पीड़ित ने बताया कि 48 वर्षीय अनीता शर्मा उर्फ आशा पत्नी कैलाश चंद निवासी सुंदरपुर थाना इलाका, दिहोली कैलाश चंद (53) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सुंदरपुर थाना इलाका दिहोली पीड़ित के पास आए थे. उन्होंने पीड़ित के परिजनों से बात कर रेलवे में ग्रुप सी में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त

आरोपियों ने रेलवे के बड़े अधिकारियों से अच्छी सांठगांठ होने के नाम पर उनसे 8 लाख रुपए लिए थे. उसके बाद दोनों आरोपी पीड़ित को कोलकाता ले गए. वहां पर श्याम तिवारी, राकेश शर्मा व वाल्मिक कुशवाहा से मुलाकात कराई. यह तीनों लोग उसे कोलकाता में परीक्षा दिलाने भी ले गए जहां आरोपियों ने फर्जी तरीके से पेपर भी करवाया. उसके बाद मेडिकल भी कराया गया. मेडिकल के बाद आरोपियों ने रेलवे में नौकरी पक्की होने का आश्वासन देकर उन्हें घर भेज दिया.

उसके बाद पीड़ित नौकरी के कॉल लेटर के इंतजार में बैठा था. लेकिन रेलवे का रिजल्ट आने पर जब नौकरी में अपना नाम नहीं पाया तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित ने चारों आरोपियों के खिलाफ मनिया थाना पुलिस के समक्ष नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में गहनता से अनुसंधान कर ठग गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.