ETV Bharat / state

राजस्थान के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट, आखिर क्यों चुप हैं वसुंधरा राजे?

पिछले कुछ दिनों से जारी प्रदेश में सियासी हलचल को लेकर राजनेता एक-दूसरे पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. हालांकि इन सबके के बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खामोशी ने सियासी गलियारों में सुगबुगाहट पैदा कर दी है. पिछले 3 दिनों से धौलपुर की मीडिया और बाहर से आए हुए पत्रकार पूर्व सीएम राजे से मुखातिब होने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राजे की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई.

dholpur news, राजस्थान पॉलिटिकल न्यूज, rajasthan politcal news
क्यों चुप हैं वसुंधरा?
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:50 PM IST

धौलपुर. प्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद पूरे देश की नजर प्रदेश की राजनीति पर टिकी हुई है. एक तरफ डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बगावती तेवर होने के बाद कांग्रेस की गहलोत सरकार पर संकट के बादल देखे जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी सरकार को पूर्ण बहुमत में होने का दावा कर रही है. उधर, सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के 18 विधायक होने के साथ सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के नेता भी गफलत में देखे जा रहे हैं.

कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेताओं की डीलिंग का एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ऑडियो की पुष्टि होना अभी बाकी है. ऑडियो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के नेता भंवर लाल शर्मा का बताया जा रहा है. वहीं एक वीडियो में कांग्रेस के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की बात बताई जा रही है. हालांकि इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वायरल हुआ ऑडियो से कांग्रेस आलाकमान ने प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा की कांग्रेस पार्टी से प्राथमिक सदस्यता खत्म कर निलंबित कर दिया है.

क्यों चुप हैं वसुंधरा?

पढ़ेंः वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत

इन सबके बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुप्पी का राज अभी तक किसी भी दल की समझ में नहीं आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने धौलपुर के राज निवास पैलेस पर रह रही हैं. राजस्थान प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा सियासी भूचाल आने के बाद भी वसुंधरा राजे का चुप रहना अपने आप में मायने रखता है. पिछले 3 दिनों से जिले की मीडिया और बाहर से आए हुए पत्रकार पूर्व सीएम राजे से मुखातिब होने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राजे की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे के खिलाफ आए पायलट के बयान को विधायक सिंघवी और मेघवाल ने बताया ओछी मानसिकता

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चुप रहने के बाद से ही भाजपा के नेता भी अब कांग्रेस सरकार के गिरने पर ज्यादा बयान दे रहे हैं. 3 दिन पहले भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर थे. लेकिन प्रदेश की चाबी कहीं वसुंधरा के हाथों तो नहीं, इसे लेकर भाजपा शीर्ष नेताओं का अभी तक ज्यादा बयान देखने को नहीं मिल रहा है. उधर, वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाने वाले और केंद्र में भाजपा को समर्थन देने वाले राजस्थान प्रदेश के आरएलपी पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ट्विटर के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर प्रहार कर रहे हैं.

धौलपुर. प्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद पूरे देश की नजर प्रदेश की राजनीति पर टिकी हुई है. एक तरफ डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बगावती तेवर होने के बाद कांग्रेस की गहलोत सरकार पर संकट के बादल देखे जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी सरकार को पूर्ण बहुमत में होने का दावा कर रही है. उधर, सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के 18 विधायक होने के साथ सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के नेता भी गफलत में देखे जा रहे हैं.

कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेताओं की डीलिंग का एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ऑडियो की पुष्टि होना अभी बाकी है. ऑडियो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के नेता भंवर लाल शर्मा का बताया जा रहा है. वहीं एक वीडियो में कांग्रेस के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की बात बताई जा रही है. हालांकि इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वायरल हुआ ऑडियो से कांग्रेस आलाकमान ने प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा की कांग्रेस पार्टी से प्राथमिक सदस्यता खत्म कर निलंबित कर दिया है.

क्यों चुप हैं वसुंधरा?

पढ़ेंः वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत

इन सबके बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुप्पी का राज अभी तक किसी भी दल की समझ में नहीं आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने धौलपुर के राज निवास पैलेस पर रह रही हैं. राजस्थान प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा सियासी भूचाल आने के बाद भी वसुंधरा राजे का चुप रहना अपने आप में मायने रखता है. पिछले 3 दिनों से जिले की मीडिया और बाहर से आए हुए पत्रकार पूर्व सीएम राजे से मुखातिब होने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राजे की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे के खिलाफ आए पायलट के बयान को विधायक सिंघवी और मेघवाल ने बताया ओछी मानसिकता

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चुप रहने के बाद से ही भाजपा के नेता भी अब कांग्रेस सरकार के गिरने पर ज्यादा बयान दे रहे हैं. 3 दिन पहले भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर थे. लेकिन प्रदेश की चाबी कहीं वसुंधरा के हाथों तो नहीं, इसे लेकर भाजपा शीर्ष नेताओं का अभी तक ज्यादा बयान देखने को नहीं मिल रहा है. उधर, वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाने वाले और केंद्र में भाजपा को समर्थन देने वाले राजस्थान प्रदेश के आरएलपी पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ट्विटर के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर प्रहार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.