ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची धौलपुर, कार्यकर्ताओं के बीच मनाया बिहार चुनाव की जीत का जश्न

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:55 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में राजे ने बिहार और मध्य प्रदेश में हुए चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जीत की बधाई दी है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर पूर्व सीएम राजे ने खुशी का इजहार किया.

Vasundhara Raje reached Dholpur, वसुंधरा राजे धौलपुर पहुंची
जनता और कार्यकर्ताओं से मिलती वसुंधरा राजे

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को देर शाम भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत और मध्य प्रदेश में भाजपा की सत्ता फिर से काबिज होने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी.

बिहार और मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत की स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई दी

मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पूर्व सीएम राजे ने कहा कि बिहार का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. उसी को लेकर स्थानीय जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है. कार्यकर्ताओं के साथ बिहार और मध्य प्रदेश की जीत को सेलिब्रेट किया है. उन्होंने कहा बिहार और मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने की शुभकामनाएं मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देती हूं. स्थानीय जिले के लोगों का भी इस जीत में हिस्सा रहा है.

पढ़ेंः दिवाली पर कोरोना ग्रहण: दिवाली पर नहीं जगमगाएगी गुलाबी नगरी, सामूहिक सजावट के लिए रियायती बिजली देने के बावजूद आवेदन कम

मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल हमेशा सही साबित नहीं होते हैं. उन्होंने कहा बिहार प्रदेश में जमीनी स्तर पर भाजपा पार्टी ने बेहद सराहनीय काम किया है. जिसके परिणाम स्वरुप भारतीय जनता पार्टी अच्छे तरीके से चुनाव जीती है. बिहार प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी. उन्हीं की मेहनत की बदौलत भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है. राजे ने कहा कि दीपावली के अवसर पर निजी स्तर पर जिले के भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को बुलाकर बिहार और मध्य प्रदेश की जीत को सेलिब्रेट किया है.

पढ़ेंः Exclusive: हम शहर के विकास के लिए कांग्रेस सरकार से सहयोग मांगेंगे भी और देंगे भी: पुनीत कर्नावट

इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मास्क लगाने के बाद जश्न मनाना मुश्किल हो जाता है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दीपावली का त्योहार मनाने अपने गृह जिले धौलपुर में पहुंची है. धौलपुर पहुंचने पर पूर्व सीएम का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर जिले के सैकड़ों की तादात में भाजपाई मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को देर शाम भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत और मध्य प्रदेश में भाजपा की सत्ता फिर से काबिज होने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी.

बिहार और मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत की स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई दी

मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पूर्व सीएम राजे ने कहा कि बिहार का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. उसी को लेकर स्थानीय जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है. कार्यकर्ताओं के साथ बिहार और मध्य प्रदेश की जीत को सेलिब्रेट किया है. उन्होंने कहा बिहार और मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने की शुभकामनाएं मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देती हूं. स्थानीय जिले के लोगों का भी इस जीत में हिस्सा रहा है.

पढ़ेंः दिवाली पर कोरोना ग्रहण: दिवाली पर नहीं जगमगाएगी गुलाबी नगरी, सामूहिक सजावट के लिए रियायती बिजली देने के बावजूद आवेदन कम

मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल हमेशा सही साबित नहीं होते हैं. उन्होंने कहा बिहार प्रदेश में जमीनी स्तर पर भाजपा पार्टी ने बेहद सराहनीय काम किया है. जिसके परिणाम स्वरुप भारतीय जनता पार्टी अच्छे तरीके से चुनाव जीती है. बिहार प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी. उन्हीं की मेहनत की बदौलत भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है. राजे ने कहा कि दीपावली के अवसर पर निजी स्तर पर जिले के भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को बुलाकर बिहार और मध्य प्रदेश की जीत को सेलिब्रेट किया है.

पढ़ेंः Exclusive: हम शहर के विकास के लिए कांग्रेस सरकार से सहयोग मांगेंगे भी और देंगे भी: पुनीत कर्नावट

इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मास्क लगाने के बाद जश्न मनाना मुश्किल हो जाता है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दीपावली का त्योहार मनाने अपने गृह जिले धौलपुर में पहुंची है. धौलपुर पहुंचने पर पूर्व सीएम का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर जिले के सैकड़ों की तादात में भाजपाई मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.