धौलपुर. जिले में सोमवार को गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क भोजन का शुभारम्भ किया गया हैं. निःशुल्क कूपन से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इंदिरा रसोई में भरपेट भोजन कर सकेगा. निःशुल्क भोजन कूपन कोवा ऑर्गेनाइजेशन और जिले की अग्रवाल महिला मंडल की ओर से निशुल्क भोजन कूपन वितरण का शुभारंभ स्थानीय गांधी पार्क में राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा की ओर से किया गया.
कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि गहलोत सरकार का मकसद है कि कोई भी गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोए. इसी की तर्ज पर निशुल्क भोजन कूपन योजना की शुरुआत की जा रही है.
विधायक बोहरा ने कहा कि कोरोना फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना काल में धौलपुर में कोई भूखा नहीं सोए, ऐसी सोच हमारी कांग्रेस सरकार रखती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभियान पूरे राजस्थान में चलाया है. अब हमने राजाखेड़ा में इसका शुभारंभ किया है और आज धौलपुर में भी इसका शुभारंभ किया जा रहा है. एक कूपन लेकर जरूरतमंद इंदिरा रसोई पर जाकर निशुल्क भरपेट भोजन कर सकता है. विधायकों बोहरा ने कहा कि धौलपुर में इसकी जिम्मेदारी अग्रवाल महिला मंडल और जैन समाज को सौंपी जा रही है.
पढ़ें- धौलपुर में बदहाल सड़क मार्ग बन रहे हादसों का सबब
विधायक बोहरा ने अग्रवाल समाज की महिलाओं से कहा कि वे शहर भर में घूम-घूम कर ऐसे गरीब जिनको खाना नसीब नहीं हो पा रहा है, इसके अलावा जो सड़कों पर भीख मांगते हुए नजर आते हैं उन्हें पैसे ना देकर ये कूपन दिए जाएं, इससे शहर भर में कोई भूखा नहीं होगा.
धौलपुर में आयोजित हुई कोरोना समीक्षा बैठक
जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में सोमवार को राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध में सभी सरपंच, सचिव, कनिष्ठ सहायक और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने कोविड-19 के बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की.
विधायक बोहरा ने सभी सरपंचों से विशेष आग्रह किया कि वे ग्राम पंचायत और ग्राम वार कोविड-19 से बचाव के लिए पहले स्वयं का टीकाकरण करवाएं. इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक के सभी स्त्री-पुरुषों का टीकाकरण सुविधानुसार लगाया जाना सुनिश्चित करें जिससे समय रहते कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण कर उससे बचा जा सके.