ETV Bharat / state

धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, कांस्टेबल को लगी गोली - धौलपुर में मुठभेड़

धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बाड़ी सदर थाने के कांस्टेबल को गोली लगी है. फिलहाल कांस्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. डकैत की पत्नी और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है

dholpur latest news,  rajasthan news in hindi , धौलपुर में गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़
धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच फायरिंग
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 11:25 AM IST

धौलपुर: जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा में कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बाड़ी सदर थाने के कांस्टेबल के पेट में गोली लग गई. गंभीर हालत में कांस्टेबल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन कांस्टेबल की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर कर दिया है. मौके से डकैत की पत्नी और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है

धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच फायरिंग

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बाड़ी सदर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थाना क्षेत्र के सोने का गुर्जा गांव के पास डकैत केशव गुर्जर गैंग के सदस्य छुपे हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस और डीएसटी ने टीम गठित की. डकैतों को पकड़ने के लिए भारी पुलिस बल डांग क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा पहुंच गया. लेकिन पुलिस जैसे ही डकैत गैंग के नजदीक पहुंची तो अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की शुरुआत कर दी.

डकैतों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी

दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक हुए मुठभेड़ में बाड़ी सदर थाने में तैनात कांस्टेबल अवधेश शर्मा के पेट में गोली लग गई. पेट में गोली लगने से कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नाजुक हालत में कांस्टेबल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. उधर मामले की खबर जैसे ही पुलिस महकमे में पहुंची तो हड़कंप मच गया. करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की इमदाद डांग क्षेत्र में पहुंच गई. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में डकैतों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कांस्टेबल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिला रेफर कर दिया है.

dholpur latest news,  rajasthan news in hindi , धौलपुर में गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़
घटनास्थल पर इकट्ठी हुई भीड़

यह भी पढ़ें: बहरोड़ में बदमाशों ने बाइक सवार से रुपए छीने, मोबाइल नहीं देने पर मारी गोली

बता दें कि घटना स्थल पर SP केसर सिंह शेखावत पहुंचे हैं. मौके से डकैत की पत्नी और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही करीब 17 कारतूस भी मौके से बरामद किए गए हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे इलाके में दबिश दी जा रही है. घटना स्थल के लिए ig भरतपुर भी धौलपुर के लिए रवाना हुए हैं.

धौलपुर: जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा में कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बाड़ी सदर थाने के कांस्टेबल के पेट में गोली लग गई. गंभीर हालत में कांस्टेबल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन कांस्टेबल की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर कर दिया है. मौके से डकैत की पत्नी और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है

धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच फायरिंग

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बाड़ी सदर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थाना क्षेत्र के सोने का गुर्जा गांव के पास डकैत केशव गुर्जर गैंग के सदस्य छुपे हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस और डीएसटी ने टीम गठित की. डकैतों को पकड़ने के लिए भारी पुलिस बल डांग क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा पहुंच गया. लेकिन पुलिस जैसे ही डकैत गैंग के नजदीक पहुंची तो अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की शुरुआत कर दी.

डकैतों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी

दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक हुए मुठभेड़ में बाड़ी सदर थाने में तैनात कांस्टेबल अवधेश शर्मा के पेट में गोली लग गई. पेट में गोली लगने से कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नाजुक हालत में कांस्टेबल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. उधर मामले की खबर जैसे ही पुलिस महकमे में पहुंची तो हड़कंप मच गया. करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की इमदाद डांग क्षेत्र में पहुंच गई. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में डकैतों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कांस्टेबल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिला रेफर कर दिया है.

dholpur latest news,  rajasthan news in hindi , धौलपुर में गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़
घटनास्थल पर इकट्ठी हुई भीड़

यह भी पढ़ें: बहरोड़ में बदमाशों ने बाइक सवार से रुपए छीने, मोबाइल नहीं देने पर मारी गोली

बता दें कि घटना स्थल पर SP केसर सिंह शेखावत पहुंचे हैं. मौके से डकैत की पत्नी और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही करीब 17 कारतूस भी मौके से बरामद किए गए हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे इलाके में दबिश दी जा रही है. घटना स्थल के लिए ig भरतपुर भी धौलपुर के लिए रवाना हुए हैं.

Last Updated : Oct 26, 2020, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.