ETV Bharat / state

धौलपुर में दो छप्परपोश मकान में लगी आग, नकदी सहित सामान जलकर राख - धौलपुर में आग की घटना

धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके के मल्हेला गांव में दो छप्परपोश मकानों में आग लग गई. इसमें 50 हजार रुपए से अधिक की नकदी और हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे की चपेट में आए परिवारों की आर्थिक हालत काफी कमजोर बताई जा रही है. वहीं, प्रशासन द्वारा नुकसान का सर्वे किया जा रहा है, जिससे दोनों पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा मिल सके.

Dholpur news, Fire in thatched house, Burnt to ashes
धौलपुर में दो छप्परपोश मकान में लगी आग
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:08 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव मल्हेला में सोमवार रात को अज्ञात कारणों के चलते दो छप्परपोश मकानों में आग लग गई है. वहीं दोनों पीड़ित परिवारों के लोगों ने महिला, बच्चे और मवेशी को लेकर सुरक्षित निकल गए, जिससे जन हानि नहीं हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर करीब एक घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग हादसे में पीड़ित परिवारों की 50 हजार रुपए से अधिक की नगदी सहित हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया.

धौलपुर में दो छप्परपोश मकान में लगी आग

पीड़ित रणवीर ने बताया कि रात करीब 2 बजे घर के बाहर सो रहा था. तभी घर के पिछवाड़े से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दी. आग की लपटों को देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद छप्परपोश में सो रहे महिला और बच्चों को बाहर निकाला गया. आग हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण भी जाग गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मबेशी को भी बाहर निकाला. घटनास्थल पर पीड़ित परिवार की चीख-पुकार मच गई.

ग्रामीणों ने निजी स्तर पर ट्युवेल आदि की मदद से करीब एक घन्टे की मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. हादसे में दोनों परिवारों की 50 हजार से अधिक की नगदी के साथ अनाज, कपड़े, बर्तन, पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. आग हादसे की चपेट में आए दिनों परिवारों की आर्थिक हालत काफी कमजोर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- सर्वाधिक कोरोना केस के साथ पहले झेली फजीहत, अब मॉडल बन 'रामगंज' आया चर्चा में

पीड़ितों के पास खाने-पीने औक रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. ऐसे में पीड़ित परिवारों पर भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है. वहीं उपखण्ड प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन द्वारा नुकसान का सर्वे किया जा रहा है, जिससे दोनों पीड़ित परिवारों को उचित मुआबजा मिल सके.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव मल्हेला में सोमवार रात को अज्ञात कारणों के चलते दो छप्परपोश मकानों में आग लग गई है. वहीं दोनों पीड़ित परिवारों के लोगों ने महिला, बच्चे और मवेशी को लेकर सुरक्षित निकल गए, जिससे जन हानि नहीं हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर करीब एक घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग हादसे में पीड़ित परिवारों की 50 हजार रुपए से अधिक की नगदी सहित हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया.

धौलपुर में दो छप्परपोश मकान में लगी आग

पीड़ित रणवीर ने बताया कि रात करीब 2 बजे घर के बाहर सो रहा था. तभी घर के पिछवाड़े से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दी. आग की लपटों को देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद छप्परपोश में सो रहे महिला और बच्चों को बाहर निकाला गया. आग हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण भी जाग गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मबेशी को भी बाहर निकाला. घटनास्थल पर पीड़ित परिवार की चीख-पुकार मच गई.

ग्रामीणों ने निजी स्तर पर ट्युवेल आदि की मदद से करीब एक घन्टे की मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. हादसे में दोनों परिवारों की 50 हजार से अधिक की नगदी के साथ अनाज, कपड़े, बर्तन, पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. आग हादसे की चपेट में आए दिनों परिवारों की आर्थिक हालत काफी कमजोर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- सर्वाधिक कोरोना केस के साथ पहले झेली फजीहत, अब मॉडल बन 'रामगंज' आया चर्चा में

पीड़ितों के पास खाने-पीने औक रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. ऐसे में पीड़ित परिवारों पर भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है. वहीं उपखण्ड प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन द्वारा नुकसान का सर्वे किया जा रहा है, जिससे दोनों पीड़ित परिवारों को उचित मुआबजा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.