धौलपुर. जिले के सैंपऊ पंचायत समिति के कार्यालय में मंगलवार को विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की खबर जैसे ही पंचायत समिति के कर्मचारियों को हुई तो हड़कंप मच गया. ऑपरेटर रूम से शुरू हुई आग पल भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में पहुंच गई, जिससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. साथ ही कर्मचारियों ने कार्यालय के पीछे से निजी ट्यूबवेल को चालू कर आग बुझाने का प्रयास किया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया गया. इस दौरान कार्यालय का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जलकर राख हो गया.
विकास अधिकारी रामबोल सिंह गुर्जर ने बताया कि आग की शुरुआत ऑपरेटर रूम से हुई थी. ऑपरेटर कक्ष में रखे कंप्यूटर के मुख्य स्विच से स्पार्किंग हुई और कुछ ही देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया. ऑपरेटर कक्ष के अंदर खाद्य सुरक्षा और राशन कार्ड से संबंधित रिकॉर्ड रखा हुआ था. उसके अलावा मनरेगा का रिकॉर्ड, स्वच्छ भारत मिशन का रिकॉर्ड और संस्थान से संबंधित भी कई अन्य रिकॉर्ड रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया. ऑपरेटर कक्ष के बाद आग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल तक पहुंच गई थी. हॉल के अंदर शीशे चटककर टूट गए. उसके अलावा एलईडी, कुर्सियां और टेबल भी आग की चपेट में आ गए.
पढ़ें: Special : कोरोना काल में निजी अस्पतालों की मनमानी पर नकेल...मॉनिटरिंग के साथ कार्रवाई भी करेगी सरकार
विकास अधिकारी रामबोल सिंह गुर्जर ने कहा कि आग की लपटें निकलते देख कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था. कर्मचारियों ने कार्यालय से भागकर जान बचाई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. पंचायत समिति कार्यालय के पीछे से निजी ट्यूबवेल को लोगों ने स्टार्ट कराया. ट्यूबवेल के पानी के प्रेशर से आग पर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. विकास अधिकारी ने बताया कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल नुकसान का सर्वे किया जा रहा है. साथ ही जांच भी की जा रही है.